'छोरी से बम का गोला...' YouTube पर छायी सपना चौधरी की नई रागिनी
Advertisement
trendingNow1373575

'छोरी से बम का गोला...' YouTube पर छायी सपना चौधरी की नई रागिनी

'बिग बॉस' सीजन 11 से बाहर होते ही सपना चौधरी को इस शो के कारण एक नई पहचान मिली है. शो से बाहर आने के बाद उनको कई टीवी सीरियल और फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं.

सपना चौधरी जल्‍द ही बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी फिल्‍म में भी नजर आने वाली हैं.

नई दिल्‍ली: वैसे तो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी काफी जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन बिग बॉस से निकलने के बाद सपना की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में सपना चौधरी की नई रागिनी सोशल मीडिया पर आते ही टॉप ट्रेंड में शामिल हो गई. सपना चौधरी की नई रागिनी 'छोरी से बम का गोला..' दो दिन पहले ही रिलीज हुई है और रिलीज होते ही इस रागिनी को लोग काफी सुन रहे हैं. अभी तक अक्‍सर सपना 'तेरी आंख्‍या का यो काजल' पर ही थिरकती नजर आई हैं. लेकिन इस रागिनी को वह खुद गाती भी नजर आ रही हैं.

  1. बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ चुकी हैं
  2. बिग बॉस के बाद सामने आई सपना की नई रागिनी
  3. हरियाणवी डांसर हैं सपना चौधरी

'बिग बॉस' सीजन 11 से बाहर होते ही सपना चौधरी को इस शो के कारण एक नई पहचान मिली है. शो से बाहर आने के बाद उनको कई टीवी सीरियल और फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अभय देओल के साथ एक फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. बता दें कि सपना चौधरी जल्‍द ही बॉलीवुड एक्टर अभय देओल के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में सपना अपना डांसिंग अंदाज दिखाती नजर आएंगी. इतना ही नहीं 'बिग बॉस' के घर में पहुंचे रेमो डिसूजा भी सपना के साथ काम करने की बात कह चुके हैं. आप भी देखें सपना की यह नई रागिनी और उनका डांस.

बता दें कि सपना जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म में भी नजर आने वाली हैं. वह फिल्म 'बैरी पिया 2' में आइटम डांस करती नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में इस गाने की शूटिंग पूरी की है और यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news