इस बार भी कान के रेड कारपेट पर गाउन में नजर आईं. जहां उन्होंने पहले दिन बटरफ्लाई गाउन चुना तो वहीं दूसरे दिन वह ऑफ शोल्डर रामी काडी गाउन में नजर आईं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हर साल की तरह इस साल भी कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी सुपर स्टाइलिश छवि को बनाए रखने में काम्याब रही. ऐश्वर्या 17वीं बार कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी और उन्होंने अपनी स्टाइल और ड्रेस च्वाइस से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. ऐश्वर्या ने कान के रेड कारपेट पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किए और पिछले कुछ सालों से वह कान फिल्म फेस्टिवल में गाउन में ही नजर आईं लेकिन हर बार उन्होंने अपने स्टाइल से अपने फैन्स का दिल जीता.
इस बार भी कान के रेड कारपेट पर गाउन में नजर आईं. जहां उन्होंने पहले दिन बटरफ्लाई गाउन चुना तो वहीं दूसरे दिन वह ऑफ शोल्डर रामी काडी गाउन में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने बालों में टॉप बन बनाया और सिंपल इयररिंग के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया. उनके इस लुक से ही लोग काफी प्रभावित हुए और हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने साबित कर दिया कि वह कान की क्वीन क्यों हैं. यहां देखें पिक्स-
Dazzle like Aishwarya with Infallible Pro Matte Liquid lipstick 300 Blushing Ambition, Superliner Superstar Duo Designer Silver and La Palette Nude in Beige. Lastly add drama with Superstar mascara for lashes that'll steal the spotlight! https://t.co/RFTGXqhkaT #LifeAtCannes pic.twitter.com/xYT7rS40ui
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 13, 2018
ऐश्वर्या इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Get Aishwarya Rai's stunning look with Infallible Pro Matte Liquid lipstick 300 Blushing Ambition with a stunning eye look using Superliner Superstar Duo Designer Silver, La Palette Nude Beige & Superstar mascara. Shop now: https://t.co/RFTGXqhkaT #LifeAtCannes #SummerEscape pic.twitter.com/aowfAQlLmG
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 13, 2018
ऐश्वर्या ने इस साल कान में अपने लिए शिमरी लुक ही चुना.
Shining on the red carpet again, Aishwarya stuns with Infallible Pro Matte Liquid lipstick 300 Blushing Ambition, Superliner Superstar Duo Designer Silver, La Palette Nude in Beige & Superstar mascara for lashes that steal the spotlight! https://t.co/RFTGXqhkaT #LifeAtCannes pic.twitter.com/AGMhpIJ1B3
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 13, 2018
कान की शुरुआत में मनीष अरोड़ा द्वारा डिजाइन की गई ऑफ शोल्डर मेक्सी ड्रेस और फिर मिशेल सिनको द्वारा डिजाइन किया गया बटरफ्लाई गाउन. जिसके बाद अब रामी काडी का यह शिमरी गाउन.
Get Aishwarya Rai's stunning red carpet look with Infallible Pro Matte Liquid lipstick 300 Blushing Ambition, Superliner Superstar Duo Designer Silver, La Palette Nude in Beige & Superstar mascara for lashes that steal the spotlight! https://t.co/RFTGXqhkaT #LifeAtCannes pic.twitter.com/6vFiwmVnls
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 13, 2018
हालांकि, ऐश्वर्या कान के लिए अपने हर लुक में काफी खूबसूरत नजर आईं.
Make Aishwarya Rai's stunning red carpet look yours with Infallible Pro Matte Liquid lipstick 300 Blushing Ambition, Superliner Superstar Duo Designer Silver, La Palette Nude Beige & Superstar Mascara!
Shop Now: https://t.co/RFTGXpZIMj
#LifeAtCannes #SummerEscape pic.twitter.com/qcLhZVDGEc— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 13, 2018
बता दें, ऐश्वर्या पिछले साल की तरह इस साल भी कान में अपनी बेटी आराध्या के साथ शामिल हुईं.
Aishwarya redefined makeup goals with Infallible Pro Matte Liquid lipstick 300 Blushing Ambition, Superliner Superstar Duo Designer Silver, La Palette Nude Beige and Superstar mascara for dramatic lashes!
Get the look here: https://t.co/RFTGXpZIMj
#LifeAtCannes #SummerEscape pic.twitter.com/nyt3Ycyvie— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 13, 2018
ऐश्वर्या का कान का दो दिन का सफर अब खत्म हो गया और इसके बाद उनकी जिम्मेदारी सोनम कपूर आहूजा संभालेंगी. दरअसल, सोनम भी भारत में लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं और अब 14 और 15 मई को सोनम कान फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.