दोनों की एक साथ एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों एक साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है और अब तो दोनों ने मीडिया के साथ आंख मिचौली खेलना भी बंद कर दिया है. हालांकि, अब भी अनुष्का अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं. बता दें कि अभी दोनों श्रीलंका में हैं. दरअसल, श्रीलंका में विराट अपनी क्रिकेट सीरीज के लिए गए हुए हैं तो वहीं अनुष्का भी अपने प्यार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में विराट और अनुष्का ने यह काम करते हुए साथ बिताया वक्त, देखें तस्वीर
हाल ही में दोनों की एक साथ एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों एक साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों ने आखिरी बार आइफा अवॉर्ड्स के दौरान न्यूयॉर्क में अपनी छुट्टियां मनाई थीं. उस दौरान भी दोनों की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें अनुष्का और विराट एक स्टोर में नजर आए थे.
जहाँ विराट अब अपने रिश्ते की बात को कबूलने से हिचकिचाते नहीं है वही अनुष्का अभी भी अपने रिलेशनशिप के सवालों पर गोल-मोल जबाव देती हुई नजर आती हैं. हाल ही में अनुष्का ने कहा था कि, “मैं आपको बताऊँगी कि मैं इस बारें में बात क्यों नहीं करना चाहती हूँ. मैं अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ओपन रही हूँ. मुझे लगा कि मैं इसे मैच्योरिली हैंडल कर रही हूँ. मुझे लगा कि लोग भी इसे मैच्योरिली हैंडल करेंगे लेकिन मुझे लगता है कि लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. लोग इस बात में दिलचस्पी लेते हैं कि अरे वह लोग मिले. अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो आप उनसे मिलेंगे ही ना? किसी से मिलना कोई बड़ी खबर कैसे हो सकती है? यह बहुत हो चुका है. एक अभिनेत्री के तौर पर मैंने बहुत सी अच्छी परफॉर्मेंस दी है लेकिन मैं खबरों में सिर्फ मेरी निजी जिंदगी की वजह से आती हूँ.”