देखें, एक साथ खाना खाते हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कैमरे मे हुए कैद
Advertisement
trendingNow1338604

देखें, एक साथ खाना खाते हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कैमरे मे हुए कैद

दोनों की एक साथ एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों एक साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. 

श्रीलंका में छुट्टियां बिता रही हैं अनुष्का शर्मा (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली:  बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है और अब तो दोनों ने मीडिया के साथ आंख मिचौली खेलना भी बंद कर दिया है. हालांकि, अब भी अनुष्का अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं. बता दें कि अभी दोनों श्रीलंका में हैं. दरअसल, श्रीलंका में विराट अपनी क्रिकेट सीरीज के लिए गए हुए हैं तो वहीं अनुष्का भी अपने प्यार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं. 

  1. श्रीलंका में साथ हैं अनुष्का और विराट.
  2. अपनी क्रिकेट सीरिज के लिए विराट गए हैं श्रीलंका.
  3. कुछ दिन पहले भी वायरल हुई थी दोनों की तस्वीर.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में विराट और अनुष्का ने यह काम करते हुए साथ बिताया वक्त, देखें तस्वीर

हाल ही में दोनों की एक साथ एक तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों एक साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों ने आखिरी बार आइफा अवॉर्ड्स के दौरान न्यूयॉर्क में अपनी छुट्टियां मनाई थीं. उस दौरान भी दोनों की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें अनुष्का और विराट एक स्टोर में नजर आए थे. 

fallback
फोटो साभार- इंस्टाग्राम

 

Recent day out around these gentle giants! Such innocence and playfulness was blissful to see. 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

 

 

A day spent with elephants ... is a day spent well !

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

जहाँ विराट अब अपने रिश्ते की बात को कबूलने से हिचकिचाते नहीं है वही अनुष्का अभी भी अपने रिलेशनशिप के सवालों पर गोल-मोल जबाव देती हुई नजर आती हैं. हाल ही में अनुष्का ने कहा था कि, “मैं आपको बताऊँगी कि मैं इस बारें में बात क्यों नहीं करना चाहती हूँ. मैं अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ओपन रही हूँ. मुझे लगा कि मैं इसे मैच्योरिली हैंडल कर रही हूँ. मुझे लगा कि लोग भी इसे मैच्योरिली हैंडल करेंगे लेकिन मुझे लगता है कि लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. लोग इस बात में दिलचस्पी लेते हैं कि अरे वह लोग मिले. अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो आप उनसे मिलेंगे ही ना? किसी से मिलना कोई बड़ी खबर कैसे हो सकती है? यह बहुत हो चुका है. एक अभिनेत्री के तौर पर मैंने बहुत सी अच्छी परफॉर्मेंस दी है लेकिन मैं खबरों में सिर्फ मेरी निजी जिंदगी की वजह से आती हूँ.” 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news