सोमवार को श्रीदेवी के निधन के बाद अमिताभ और ऋषि कपूर ने अपनी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी. तो वहीं अब शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने अपने घर होने वाली होली पार्टी कैंसल कर दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: श्रीदेवी के आकस्मिक निधन ने हिंदी सिनेमा को एक पल के लिए बेरंग कर दिया है. कुछ दिनों बाद ही होली का जश्न शुरू होने वाला है और इस मौके पर होने वाली बॉलीवुड की रंग-बिरंगी पार्टियां काफी प्रसिद्ध भी हैं. लेकिन श्रीदेवी के यूं चले जाने से हर कोई स्तब्ध है. ऐसे में जहां सोमवार को श्रीदेवी के निधन के बाद अमिताभ और ऋषि कपूर ने अपनी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी. तो वहीं अब शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने अपने घर होने वाली होली पार्टी कैंसल कर दी है.
सोमवार को शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अपनी होली पार्टी रद्द कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'हम 2 मार्च को होने वाली होली पार्टी को कैंसिल कर रहे हैं. श्रीदेवी का निधन होने के कारण हम इस साल होली पार्टी नहीं करेंगे.'
Our Holi party at Janki Kurir stands cancelled on 2nd March in the wake of Sridevis passing away.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 26, 2018
वहीं मुंबई मिरर की खुबर के अनुसार श्रीदेवी के को-स्टार रहे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को जैसे ही श्रीदेवी के देहांत की जानकारी मिली, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म '102 नॉट' आउट की शूटिंग रविवार को रद्द कर दी. दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात 11 बजे दुबई में निधन हुआ. 54 वर्षीय अभिनेत्री दुबई में अपने भांजे की शादी में गई थी, जहां उनकी कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई. हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी उनके साथ थी.
1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.