अपने इस वीडियो में वह 'जबरा फैन' पर डांस कर रहे हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 52वा जन्मदिन मनाया. उनके जन्मदिन को हर साल उनके फैन्स भी काफी धूमधाम से मनाते हैं और कई फैन्स उन्हें बर्थडे विश करने के लिए उनके घर मन्नत भी जाते हैं. इसके बाद अब शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी फिल्म 'फैन' के गाने 'जबरा फैन' पर अपने फैन्स के लिए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख के इस वीडियो को उनके फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में वह काफी मस्ती के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने इस वीडियो में वह 'जबरा फैन' पर डांस कर रहे हैं और पीछे से उनके फैन्स की शोर मचाने की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है. यह वीडियो किसी होटल की है, जहां शाहरुख ने अपने फैन्स की रिक्वेस्ट पर यह छोटा सा स्टेज परफॉर्मेंस दिया. यहां देखें वीडियो-
बता दें, इस साल 52 के हुए शाहरुख ने अपना जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया था. उनकी बर्थडे पार्टी का आयोजन उनके अलीबाग वाले फार्म हाउस पर किया गया था. जहां कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. यहां सितारों की मस्ती करती हुई कई तस्वीरें भी सामने आईं थी जिन्हें उनके फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके अलावा शुक्रवार को करण जौहर और शाहरुख द्वारा सह निर्मित फिल्म 'इत्तेफाक' रिलीज हुई है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओ में हैं.