शाहरुख ने अलीबाग वाले घर में करीबी दोस्तों और परिजनों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया.
Trending Photos
नई दिल्ली: करण जौहर, फराह खान और फरहान अख्तर जैसी कई मशहूर हस्तियों ने शाहरुख खान के 52वें जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. शाहरुख ने अलीबाग वाले घर में करीबी दोस्तों और परिजनों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया, जिसमें पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना, बेटा अबराम, दोस्त करण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फरहान, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और फराह खान और रितेश सिधवानी जैसे सितारे शामिल हुए. इन सभी सितारों ने पार्टी में जमकर एन्जॉय किया.
गौरतलब है कि शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में हुआ था. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी. उस वक्त शाहरुख ने छोटे पर्दे पर कदम रखा था और इस दौरान वह लोगों के बीच काफी मशहूर हुए. उनको टीवी पर दर्शकों का बहुत प्यार मिला. इसके बाद शाहरुख ने 1992 में फिल्म दीवाना से बड़े पर्दे पर कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आज शाहरुख खान केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर एक्टर में से एक हैं. आज शाहरुख ऐसे अभिनेता हैं, जिनके फैन न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी हैं.
आइए, देखते हैं शाहरुख की बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें-
यह तो हो गई बुधवार रात की पार्टी की बात. अब गुरुवार को दिनभर शाहरुख की बर्थडे पार्टी उनके मुंबई के घर मन्नत में मनाई गई. सुबह से ही मेहमानों का आना जाना लगा हुआ था. यहां मनाए गए शाहरुख की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें जल्द ही भी हम आपको दिखाएंगे, तब तक के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.