सामने आए इस नए वीडियो में अक्सर नाराज रहने वाले श्रीसंत काफी जॉलीगुड मूड में नजर आ रहे हैं. लेकिन सोमी से एकतरफा प्यार करने वाले दीपक सिर्फ सोमी को देखते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी पर इन दिनों बिग बॉस के घर में काफी गर्म माहौल है. टास्क से लेकर घर में होने वाली नोंक-झोंक तक, सब कुछ बड़े झगड़े में तबदील हो जाता है. लेकिन इस सारे हंगामे के बीच घर के भीतर इन दिनों सोमी खान और उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे हो रहे हैं. वैसे तो दीपक ठाकुर, सोमी को पसंद करने की बात कर ही चुके हैं और घर में चल रहा ये एकतरफा प्यार दर्शकों को खासा पसंद भी आ रहा है. लेकिन दीपक के अलावा घर के ज्यादातर लड़के सोमी की तारीफ में गाने गाते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
घर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इंडियन अंदाज में तैयार हुई सोमी को देखकर घर के लड़के गाना गाने लगते हैं. दीपक, श्रीसंत, रोमिल और रोहित गार्डन ऐरिया में बैठकर धूप सेक रहे हैं. तभी बैंच पर लेटे हुए करणवीर बोहरा से बात करने सोमी बाहर आती हैं. सोमी को देखते ही श्रीसंत, रोमिल और रोहित 'आंखे खुली हो या हो बंद..' गाना गाने लगते हैं. यह सुनकर सोमी चौंक जाती है और श्रीसंत से पूछती हैं, आप मुझे छेड़ रहे हैं..? सभी लड़कों को एकसाथ ऐसा गाना गाता देख सोमी भी शर्माने लगती हैं.
अक्सर नाराज रहने वाले श्रीसंत यहां काफी जॉलीगुड मूड में नजर आ रहे हैं. लेकिन सोमी से एकतरफा प्यार करने वाले दीपक सिर्फ सोमी को देखते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी देखें बिग बॉस के घर का यह अनदेखा मजेदार वीडियो.
.@sreesanth36 and #RomilChoudhary got musical in the #BiggBoss12 house and sang for #SomiKhan in order to compliment her! #BB12 pic.twitter.com/ecVSexA2Wt
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 7, 2018
बता दें कि इस बार सलमान खान के साथ होने वाला वीकेंड का वार एक दिन पहले यानी आज (शुक्रवार) ही होने जा रहा है. ऐसे में सलमान खान सुरभी और रोहित को उनके गलत व्यवहार के लिए जमकर डांट लगाते हुए नजर आने वाले हैं.