लीड एक्ट्रेस के रूप में साल 1979 में आई फिल्म 'सोलवां सावन' में श्रीदेवी ने अभिनय किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत शनिवार रात 11 बजे दुबई के जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई. 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से हर कोई स्तब्ध है. श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने के लिए दुबई पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- कुछ यूं सिनेजगत की चमक फीकी कर गई श्रीदेवी, नहीं थी उन्हें दिल की बीमारी
वर्ष 1969 में महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म 'थिरुमुगम' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. तमिलनाडु के शिवकाशी में 13 अगस्त 1963 में जन्मीं श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में भी काम किया. श्रीदेवी की सुंदरता और प्रतिभा का बॉलीवुड के हर कलाकार व निर्देशक कायल रहा है.
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी केस: सरप्राइज डिनर देने गए बोनी कपूर से लिया गया बयान
बता दें, लीड एक्ट्रेस के रूप में साल 1979 में आई फिल्म 'सोलवां सावन' में श्रीदेवी ने अभिनय किया था. इस फिल्म में फिल्माया गया गीत 'पी कहां...' उनके करियर का पहला हिंदी गाना था. इसके बाद उन्हें ऐसी शोहरत मिली, कि फिर उन्होंने मुड़कर पीछे नहीं देखा. हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि 80 के दशक में 'हिम्मतावाला' और 'तोहफा' जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की बड़ी डांसर के रूप में स्थापित कर दिया. 1989 में आई फिल्म 'चांदनी" ने पहले के के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
LIVE UPDATES: आज मुंबई लाया जा सकता है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
सूत्रों के हवाले से खबर है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर के आज भारत पहुंचने की संभावना है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दुबई पुलिस ने इस संबंध में पहले क्लियरेंस दे दिया था. लेकिन अब वह प्रॉसिक्यूशन मजिस्ट्रेट की क्लियरेंस का इंतजार कर रही है. खबर है कि पुलिस ने भारतीय अधिकारियों को यह जानकारी दे दी है कि प्रॉसिक्यूशन मजिस्ट्रेट की क्लियरेंस मिलने के बाद ही पार्थिव शरीर सौंपा जाएगा.