13 की उम्र में श्रीदेवी बनीं थी 26 साल के रजनीकांत की मां!
Advertisement
trendingNow1376683

13 की उम्र में श्रीदेवी बनीं थी 26 साल के रजनीकांत की मां!

रजनीकांत और श्रीदेवी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ही की थी. 

13 की उम्र में श्रीदेवी बनीं थी 26 साल के रजनीकांत की मां!

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. कुछ दिन पहले वह एक पारिवारिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए दुबई गईं थीं और वहीं उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. श्रीदेवी की मौत की जानकारी मिलने के बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. श्रीदेवी सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों की भी सुपरस्टार थीं. उनकी मौत की जानकारी मिलते ही रजनीकांत ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैं हैरान और डिस्टर्ब हूं. मैंने अपने एक दोस्त को खोया है और फिल्म जगत ने एक लेजेंड एक्ट्रेस को खोया है. मैं बहुत दुखी हूं... भगवान आपकी आत्मा को शांति दें. 

  1. 54 की उम्र में हुआ निधन
  2. कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत
  3. 300 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के निधन पर बेरंग हुआ बॉलीवुड, शबाना आजमी ने कैंसल की होली पार्टी

बता दें, रजनीकांत और श्रीदेवी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ही की थी. इस दौरान उन्होंने एक फिल्म में रजनीकांत की मां का किरदार भी निभाया था. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 13 साल थी जबकि रजनीकांत उस वक्त 26 साल के थे. श्रीदेवी ने फिल्म 'Moondru Mudichu' में रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था. इसके अलावा ऐसी भी कई फिल्में हैं जिनमें उन्होंने रजनीकांत की प्रेमिका का किरदार निभाया है. इनमें से एक दोनों की सुपरहिट फिल्म चालबाज भी है. 

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाने वालों पर भड़का बॉलीवुड, बोले- 'थोड़ी शर्म करो'

1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में  एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने 'इंग्लिश-विंग्लिश' के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news