फिल्म 'पटाखा' का पहला गाना 'बलमा' लॉन्च हो चुका है और इस मौके पर लीड एक्ट्रेस के साथ सुनील ग्रोवर के नए अंदाज में नजर आए.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों की यूनिक की कहानियों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म फर्स्ट पोस्टर से लेकर ट्रेलर ऑउट होने के बाद तक खबरों में बनी हुई है. फिल्म का पहला गाना बलमा लॉन्च हो चुका है और इस मौके पर लीड एक्ट्रेस के साथ सुनील ग्रोवर के नए अंदाज में नजर आए.
फिल्म के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर सुनील ग्रोवर फुल देसी लुक में रिक्शा चलकर इवेंट पर पहुंचे. इस रिक्शे में उनके साथ एक्ट्रेस सनाया मल्होत्रा और राधिका मदान भी नजर आईं.
'पटाखा' फिल्म के 'बलमा' सॉन्ग को रेखा भारद्वाज और सुनिधि चौहान ने गाया है. फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने गाने को कंपोज किया है. इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं. 28 सितंबर को रिलीज हो रही 'पटाखा' में विजय राज भी मजेदार किरदार में नजर आएंगे.
आमिर खान को भा गया 'पटाखा' का ट्रेलर, जमकर की 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा की तारीफ