आदर्श कोपरेटिव सोसायटी ने सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की थी. आज सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका रिजेक्ट कर दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: निर्देशक नीरज पांडे की आज ही रिलीज हुई फिल्म 'अय्यारी' पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. यह याचिका आदर्श कोपरेटिव सोसायटी द्वारा दायर की गई थी. उनका कहना था कि इस फिल्म में उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है. इसी के चलते आदर्श कोपरेटिव सोसायटी ने सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की थी. आज सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका रिजेक्ट कर दी है. दरअसल इस फिल्म की कहानी काफी हद तक आदर्श हाउसिंग घोटाले पर आधारित है.
कहानी
सेना की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी गुरू-शिष्य के रूप में दिखते हैं. 'अय्यारी’ की कहानी शुरू होती है कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेई) और मेजर जय बख्शी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की बीच की तकरार से. यूं तो यह दोनों ही इंडियन आर्मी के लिए काम करते हैं लेकिन, कुछ ऐसे होता है कि जय बख्शी अचानक दिल्ली से गायब होने की कोशिश में लग जाता है.
Supreme Court today rejected the plea filed by Adarsh Cooperative Society members to stay the release of the film Aiyaary.The plea alleged that the film showed them in a bad light pic.twitter.com/Q1g47b3rX9
— ANI (@ANI) February 16, 2018
वहीं दूसरी तरफ अभय सिंह, जो जय का गुरु भी है, वह जय की इस हरकत से हैरान है और इसके पीछे की वजह समझ ही नहीं पाता है. कहानी में जय का प्यार यानी सोनिया (रकुल प्रीत) भी हैं! कहानी दिल्ली से कश्मीर, लंदन घूमती हुई वापस दिल्ली में आकर खत्म होती है.
इस फिल्म को पहले 26 जनवरी को रिलीज किया जाना था. लेकिन 'पद्मावत' की रिलीज के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई. 26 जनवरी के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट 9 फरवरी रखी गई. लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाकर 16 फरवरी किया गया.