स्वरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे दु:ख हुआ कि आपने मुझे वहां जाकर मात्र खुद का बलात्कार करवाने की सलाह दी. सच में..? क्या ये ट्वीट आपने लिखा था?'
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपने एक ओपन लेटर के चलते सुर्खियों में हैं. स्वरा ने यह ओपन लेटर फिल्म 'पद्मावत' के निर्देशक संजय लीला भंसाली के नाम लिखा था. इस खुले खत पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और इन्हीं में से एक हैं फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री, जिन्होंने स्वरा भास्कर के इस ओपन लेटर के लिए उनकी आलोचना की है. ऐसे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार स्वरा भास्कर ने विवेक अग्निहोत्री को 'नीच' और 'बीमार' बताया है. दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने अपने बयान में स्वरा को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें 'वास्तविक योनि' का अनुभव जानने के लिए बस्तर, छत्तीसगढ़ का दौरा करना चाहिए. स्वरा द्वारा पद्मावत फिल्म के अंत में 'जौहर' का दृश्य देखने के बाद खुद को 'योनि मात्र' महसूस करने का विवादित बयान देने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.
ट्विटर पर सुचित्रा कृष्णमूर्ति से बहस करने के बाद स्वरा को अग्निहोत्री के गुस्से का शिकार होना पड़ा. अग्निहोत्री ने बुधवार को लिखा, 'हमने बस्तर में कई पूर्व नक्सली महिलाओं से बात की है. सभी की कहानी दु:खद है और दुर्व्यवहार, दुष्कर्म और नारीद्वेष से भरी पड़ी है. अगर वे शादी कर लेती हैं तो उन्हें बच्चे पैदा करने का अधिकार नहीं है.' उन्होंने आगे लिखा, 'महिलाओं को समझने की जरूरत है कि स्वरा भास्कर जैसी झूठी नारीवादी के कारण नारीवादी आंदोलन खतरे में पड़ जाता है.'
We have interviewed many ‘ex-naxal’ women in Bastar. Each has gut-wrenching stories to tell, full of abuse, rape and misogyny If they marry, they aren’t allowed to have children. I think fake feminist @ReallySwara must make a trip to understand how the Real Vagina feels like.
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) January 30, 2018
स्वरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे दु:ख हुआ कि आपने मुझे वहां जाकर मात्र खुद का बलात्कार करवाने की सलाह दी. सच में..? विवेक क्या ये ट्वीट आपने लिखा था? आपके व्यवहार और शिष्टता के इस निकृष्ट स्तर को देखकर मैं कहूंगी आप बहुत ही 'नीच' और 'बीमार' किस्म के हैं.'
I’m sorry did u just suggest that i go get myself raped?????????? Like seriously? You typed out this tweet Vivek... ?????
I’d say pretty low and sick even by your own abysmal standards of conduct & civility. https://t.co/d1LCCE9B5I— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 30, 2018
बता दें कि एक दिन पहले ही एक इवेंट में अपने इस खुले खत के बारे में स्वरा ने कहा, 'मेरे कुछ सवाल थे और मुझे लगता है कि वे सभी सवाल वैध थे. अगर लोग सहमत नहीं हैं तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. हम एक गणतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं और यह अच्छी बात है कि कुछ मुद्दों पर हमारे विचार अलग हैं और मुझे लगता है कि हमें चर्चा करनी चाहिए.'
महिलाओं के अधिकार की बात की
स्वरा ने अपने खत में लिखा, यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है और सती और जौहर आदि कुप्रथाएं हमारे समाज का ही हिस्सा रही हैं. फिल्म की शुरुआत में सती-जौहर प्रथा के खिलाफ डिस्क्लेमर दिखा कर निंदा कर देने भर का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इसके आगे तीन घंटे तक राजपूत आन-बान-शान का महिमंडन चलता है.' फिल्म को लेकर स्वरा ने अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर की है और महिलाओं के अधिकारों की बात की है.
सती प्रथा को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
बता दें, संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को हर जगह सरहाना मिल रही है लेकिन स्वरा ऐसी पहली अभिनेत्री है जिसने फिल्म को लेकर अपना पक्ष रखा है और आरोप लगाया है कि फिल्म में जौहर और सती प्रथा को बढ़ावा दिया गया है. हालांकि, इससे पहले हंसल मेहता ने भी कहा था कि फिल्म में जौहर और सती प्रथा को भी बढ़ावा दिया गया है. स्वरा ने लिखा, 'हम सब जीवन के अधिकार के बुनियादी सवाल पर पहुंच गए हैं. मुझे ऐसा लगा कि आपकी फिल्म ने हमें अंधकार युग के इस सवाल पर पहुंचा दिया है- क्या स्त्री- विधवा, बलत्कृत, युवा, बूढ़ी, गर्भवती, नाबालिग… को जिंदा रहने का अधिकार है?'
(इनपुट आईएएनएस से भी)