तनुश्री ने अपने बयान में कहा है, 'हालिया स्थिति के आधार पर मेरे वकीलों की एक टीम तैयार है. मुझे अभी तक कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है.'
Trending Photos
नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता ने कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर द्वारा अपने साथ हुई शोषण की बात को एक बार फिर सामने रख कर पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. 'आशिक बनाया आपने' जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं तनुश्री दत्ता ने दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पर 'हॉर्न ओके प्लीज' फिल्म की शूटिंग के दौरान शोषण करने का आरोप लगाया है. इन आरोपों के बाद नाना ने कहा था कि वह तनुश्री पर लीगल एक्शन लेंगे. लेकिन इस सारे हंगामे के कुछ दिन बीच जाने के बाद तनुश्री ने खुलासा किया है कि उन्हें नाना पाटेकर की तरफ से कोई कानूनी नोटिस अभी तक नहीं मिला है.
बता दें कि शुक्रवार को नाना पाटेकर के वकील ने कहा था कि तनुश्री को आज शाम तक कानूनी नोटिस मिल जाएगा. नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने कहा है, 'तनुश्री ने गलत अरोप लगाए हैं और वह झूठ बोल रही हैं इसलिए उन्हें हमारी तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है. हम उन्हें आज शाम तक नोटिस भेज देंगे. इसके जरिए हम उनसे उनकी गलत बयानबाजी के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं.'
इसपर शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए तनुश्री ने अपने बयान में कहा है, 'हालिया स्थिति के आधार पर मेरे वकीलों की एक टीम तैयार है. साथ ही नाना पाटेकर के वकील के दावों को झुठलाते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे अभी तक कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है. इसलिए मुझे लगता है कि ब्लफमास्टर गोगो (झूठ बोलने वाले) को यहां आकर अपना खेल खेलना चाहिए.'
यह भी पढ़े: नाना पाटेकर के वकील ने कहा, 'माफी मांगें तनुश्री, आज शाम तक मिल जाएगा कानूनी नोटिस'
इसके साथ ही तनुश्री ने कहा, 'ऐसे वकील और उसके क्लाइंट से उनकी करतूत के लिए सवाल पूछे जाने चाहिए. मेरी बार असोसिएशन ऑफ इंडिया से दरख्वास्त है कि वह ऐसे वकीलों के खिलाफ एक्शन लें जो ऐसी घटनाओं के बाद कानून के नाम पर पीड़ित और गवाह को और भी परेशान करते हैं.'
बता दें कि तनुश्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता होने के नाते नाना के रुतबे की वजह से मेरी आवाज दबा दी गई. बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर तनुश्री के प्रति समर्थन जताया."