दूसरे हफ्ते भी बॉक्स-ऑफिस पर छाई हुई है 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा'
Advertisement
trendingNow1338436

दूसरे हफ्ते भी बॉक्स-ऑफिस पर छाई हुई है 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा'

इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 13.10 करोड़. शनिवार को 17.10 करोड़, रविवार को 21.25 करोड़, सोमवार को 12 करोड़, मंगलवार को 20 करोड़, बुधवार को 6.50 करोड़, गुरूवार को 6.10 करोड़, शुक्रवार को 4 करोड़, शनिवार को 6.75 करोड़, रविवार को 8.25 करोड़

दूसरे हफ्ते भी बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है फिल्म (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' रिलीज होने के दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. बता दें कि इस फिल्म की कमाई पर शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'बरेली की बर्फी' का भी कोई असर नहीं हुआ. इस फिल्म ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और रिलीज होने के कुछ वक्त बाद ही फिल्म ने अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को पीछे छोड़ दिया था. 

  1. अब तक 120 करोड़ की कर ली कमाई.
  2. दूसरे हफ्ते भी कर रही है अच्छा प्रदर्शन.
  3. पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से संबंधित है फिल्म.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों ने Duplicate नाम से बनाई असली पहचान

इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 13.10 करोड़. शनिवार को 17.10 करोड़, रविवार को 21.25 करोड़, सोमवार को 12 करोड़, मंगलवार को 20 करोड़, बुधवार को 6.50 करोड़, गुरूवार को 6.10 करोड़, शुक्रवार को 4 करोड़, शनिवार को 6.75 करोड़, रविवार को 8.25 करोड़, सोमवार को 2.60 करोड़, और मंगलवार को 2.50 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म ने 12 दिनों में 120.15 करोड़ की कमाई की है. 

बता दें कि यह फिल्म भारत में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. यह फिल्म देश में शौचालय के सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. फिल्म एक कॉमेडी लव स्टोरी है जो बाद में शौचाल्य ना होने के कारण सीरियस मोड़ ले लेती है. बता दें कि यह फिल्म पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से संबंधित है. इस फिल्म का निर्देशन और लेखन नारायण सिंह ने किया है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news