VIDEO: टीवी एक्‍ट्रेस ने पति के साथ किया ऐसा योग, सोशल मीडिया पर हुआ Viral
Advertisement
trendingNow1393266

VIDEO: टीवी एक्‍ट्रेस ने पति के साथ किया ऐसा योग, सोशल मीडिया पर हुआ Viral

'कुसुम', 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी', 'नागिन' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी टीवी एक्‍ट्रेस आशका गोराड़ि‍या ने आपने फिरंगी बॉयफ्रेंड ब्रैड गोब्‍ले से शादी की है.

आशका गोराड़‍िया 'नागिन' सीरियल में नजर आ चुकी हैं. (फोटो साभार @aashkagoradia/Instagram)

नई दिल्‍ली: पिछले साल शादी के बंधन में बंधी टीवी एक्‍ट्रेस आशका गरोड़िया एक बार फिर चर्चाओं में है और इस बार कारण है योग. पिछले दिनों अपने पति के साथ किसिंग के फोटो शेयर कर खबरों में रहने वाली आशका ने अब अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर अपने एक योग के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. योग का यह वीडियो आशका गरोड़िया ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 6 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आशका गरोड़िया ने इस योग वीडियो में जबरदस्‍त बैलेंस दिखाया है.

वीडियो में आशका अपने पति के पैरों पर हवा में योग करती दिख रही हैं. इस वीडियो को देख कर कहा जा सकता है आशका और उनके पति ब्रैट काफी फिट हैं. बता दें कि आशका टीवी शो नागिन और नागिन-2 में अवंतिका माहेष्मति का किरदार निभा चुकीं हैं. इस वीडियो को 1 लाख से ज्‍यादा लोग इंस्‍टाग्राम पर देख चुके हैं. वीडियो में पति को टैग करते हुए आशका ने विश्‍वास, बैलेंस जैसे हैशटैग भी शेयर किए हैं.

 

@ibrentgoble  #trust #balance #onelove #acroyoga #yoga

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

बता दें कि 'कुसुम', 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी', 'नागिन' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी टीवी एक्‍ट्रेस आशका गोराड़ि‍या ने आपने फिरंगी बॉयफ्रेंड ब्रैड गोब्‍ले से शादी की है. इन दोनों की शादी पिछले साल 3 दिसंबर को मुंबई में हुई है. इन दोनों की शादी अहमदाबाद में धूमधाम से की गई. 1 दिसंबर को दोनों ने क्रिश्‍चन रीति-रिवाज से शादी की और दो दिन बाद आशका और ब्रैट ने अग्नि के सात फेरे लेकर हिंदु रीति-रिवाज से शादी की. इस शादी में आशका की सहेलियों यानी मौनी रॉय, जूही परमार, अदा खान, एबीगिल पांडे, करणवीर बोहरा जैसे कई टीवी के सितारे पहुंचे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news