Video: 'सुई धागा' की ममता बनने के लिए अनुष्‍का शर्मा ने ली कड़ी ट्रेनिंग
Advertisement
trendingNow1437844

Video: 'सुई धागा' की ममता बनने के लिए अनुष्‍का शर्मा ने ली कड़ी ट्रेनिंग

फिल्म  'सुई धागा-मेड इन इंडिया' में अनुष्का शर्मा का किरदार कढ़ाई प्रतिभा और अपने पति मौजी बने वरुण धवन के साथ समाज में अपना खुद का नाम बना को लेकर है.

अनुष्का शर्मा ने शूटिंग से पहले 2 महीने तक एम्ब्रॉयडरी की ट्रेनिंग ली(फोटो साभार : @anushkasharma/Instagram)

मुंबई: ममता उर्फ अनुष्का शर्मा यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' में देसी अवतार में नजर आने वाली हैं. इस भूमिका को अच्छे से निभाने के लिए अनुष्का ने हर संभव मेहनत की है. फिल्म में अनुष्का का किरदार कढ़ाई प्रतिभा और अपने पति मौजी बने वरुण धवन के साथ समाज में अपना खुद का नाम बनाती है. मौजी एक दर्जी है. बेरोजगारी से निकलते हुए, दोनों अपनी प्रतिभा का बेहतर उपयोग कर सफलता की नई कहानियां गढ़ते हैं.

अनुष्का शर्मा इंटरव्यू के दौरान कहती हैं, "मैं हमेशा फिल्मों में चुनौतीपूर्णक काम करती हूं और साथ ही नई यात्रा और अनुभव के लिए तैयार रहती हूं. मुझे पता था कि मुझे अपनी भूमिका को कैसे निभाना है. सुई धागा की कला के साथ स्क्रीन पर आना है. मुझे एक बेहतर एम्ब्रोइडर की तरह दिखने के लिए काफी समय देना पड़ा है और मेहनत करनी पड़ी. मैं इस प्रतिभा को सीखने के लिए सच में उत्साहित थी. इसलिए मैंने फिल्म की शूटिंग से पहले दो महीने की एम्ब्रॉयडरी ट्रेनिंग ली है. मैं इसकी तैयारी में डूब गई थी और मैंने इसका पूरी तरह से आनंद लिया."

निर्माता मनीष शर्मा कहते हैं, "अनुष्का जब स्क्रीन पर अपना रोल निभाती हैं तो खुद वह उस कैरेक्टर में खो जाती हैं. यह उनकी सबसे अच्छी प्रतिभा है. वह सुई-धागे की आर्ट अच्छे से जानती हैं, क्योंकि उन्होंने अपने स्कूल में इस पर थोड़ा सा काम किया था. लेकिन, उन्होंने इसकी पूरी तरह ने ट्रेनिंग नहीं ली है. अनुष्का एक परफेक्शनिस्ट है और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शूटिंग से पहले 2 महीने तक एम्ब्रॉयडरी की ट्रेनिंग ली जाए. यहां तक कि वह सेट पर भी कढ़ाई का काम करती थीं, ताकि इस स्‍किल का अभ्यास कर सकें. मुझे लगता है कि एक समय के बाद, अनुष्का सेट पर मस्ती के लिए भी यह काम किया करती थीं." 

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दम लगा के हइशा' के बाद मनीष शर्मा और शरत कटारिया की जोड़ी एक बार फिर से फिल्म 'सुई-धागा' लेकर आ रही है. वरुण धवन और अनुष्का की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है. यशराज फिल्म्स की एंटरटेनर फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' इस साल गांधी जयंती के ठीक पहले, 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news