सोनम के रिसेप्शन में सिंगर मीका भी शामिल हुए थे और उन्होंने यहां खूब सारे गाने भी गाए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में ऐसे अवसर कम ही होते हैं जब सभी सितारे एक साथ एक छत के नीचे दिखाई देते हैं लेकिन मंगलवार को मुंबई में सभी सितारे एक साथ एक छत के नीचे खूब मस्ती करते हुए नजर आए. बॉलीवुड में 8 मई एक ऐसी शाम के रूप में दर्ज हो गई जिसे शायद ही कोई स्टार भूल पाए. दरअसल, यह सोनम कपूर के रिसेप्शन का मौक था और यहां वरुण धवन और रणवीर सिंह ने भी खूब मस्ती की. यहां तक कि दोनों ने सोनम को शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया.
दरअसल, सोनम के रिसेप्शन में सिंगर मीका भी शामिल हुए थे और उन्होंने यहां खूब सारे गाने भी गाए थे. इस दौरान जब उन्होंने अपना गाना मुझसे शादी करोगी गाया तो रणवीर सिंह और वरुण धवन भी सोनम की ओर देखते हुए यह गाना गाने लगे लेकिन अंत में उन्हें आनंद अहूजा अपने साथ ले गए. यानी वीडियो में सोनम के पीछे ही आनंद हैं और वह सोनम के साथ डांस करने लगते हैं. देखें सोनम की शादी का मजेदार वीडियो-
गौरतलब है कि, यह कपूर फैमिली की इस पीढ़ी की पहली शादी थी. सोनम कपूर सभी बहन भाइयों में सबसे बड़ी हैं और उनकी शादी के मौके पर पूरी कपूर फैमिली काफी खुश नजर आई. खासकर सोनम के पिता अनिल कपूर. अनिल कपूर सोनम के रिसेप्शन में भी खूब डांस करते हुए और जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. सोनम कपूर और आनंद की शादी आनंद कारज के मुताबिक मंगलवार को दिन में हुई थी. जिसके बाद मुंबई के द लीला में दोनों की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया गया था.