इन दिनों सारा अली खान, रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के साथ सिंबा की शूटिंग में हैं व्यस्त.
Trending Photos
नई दिल्ली. जब भी हम कभी कुछ ऐसा करते हैं जिस काम में हमें थोड़ा डर लगता है तो हमें उन लोगों की याद आना शुरू हो जाती है जिनके पास हम सबसे ज्यादा सेफ महसूस करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ. हुआ कुछ यूं कि सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. सारा इस वीडियो में अपनी मां अमृता सिंह को याद कर रही हैं. इन दिनों सारा अपनी फिल्म सिंबा की शूटिंग के चलते स्विट्जरलैंड की वादियों में नजर आ रही हैं. इन दिनों उनकी तस्वीरों में और एक खास चेहरा है शामिल.
क्या है वीडियो में
इस वीडियो में सारा पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रही हैं. जब पैराग्लाइडिंग कराने वाले उनके हेल्पर ने जब कैमरा ऑन किया तो सारा ने पहले स्टिल तस्वीर के लिए पोज दिया. लेकिन जब हेल्पर ने बताया कि वह वीडियो बना रहे हैं तो सारा कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड नजर आई. उन्होंने अपनी मम्मी को याद किया और बताया कि वह बहुत एंजॉय कर रही हैं. इस छोटे से वीडियो में सारा वहां की नदियों और हरी घास की भी तारीफ करने से नहीं चूकीं.
तस्वीरें हैं जोरदार
सारा की सोशल मीडिया वॉल पर इन दिनों बेहद एनर्जेटिक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. क्योंकि इन तस्वीरों में सारा के साथ बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी भी साथ हैं. ये लोग अपकमिंग प्रोजेक्ट सिंबा की शूटिंग के चलते इन दिनों स्विट्जरलेंड में नजर आ रहे हैं.
बात दें कि सारा अली खान अपने करियर को लेकर बेहद सीरीयस है. इसलिए अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज का इंतजार किए बिना ही वह अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में जी जान से जुट चुकी हैं. डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने उन्हें रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट करते हुए ये बड़ा ब्रेक दे दिया. सारा की अभी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन उनके फैंस की संख्या किसी बॉलीवुड के स्थापित स्टार से कम नहीं हैं.