सारा अली खान को स्विट्जरलैंड में एडवेंचर करते हुए आई किसकी याद, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow1457669

सारा अली खान को स्विट्जरलैंड में एडवेंचर करते हुए आई किसकी याद, देखिए VIDEO

इन दिनों सारा अली खान, रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के साथ सिंबा की शूटिंग में हैं व्यस्त.

ऐसे उड़ी हवा में सारा, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sara ali khan

नई दिल्ली. जब भी हम कभी कुछ ऐसा करते हैं जिस काम में हमें थोड़ा डर लगता है तो हमें उन लोगों की याद आना शुरू हो जाती है जिनके पास हम सबसे ज्यादा सेफ महसूस करते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ. हुआ कुछ यूं कि सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. सारा इस वीडियो में अपनी मां अमृता सिंह को याद कर रही हैं. इन दिनों सारा अपनी फिल्म सिंबा की शूटिंग के चलते स्विट्जरलैंड की वादियों में नजर आ रही हैं. इन दिनों उनकी तस्वीरों में और एक खास चेहरा है शामिल. 

क्या है वीडियो में 
इस वीडियो में सारा पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रही हैं. जब पैराग्लाइडिंग कराने वाले उनके हेल्पर ने जब कैमरा ऑन किया तो सारा ने पहले स्टिल तस्वीर के लिए पोज दिया. लेकिन जब हेल्पर ने बताया कि वह वीडियो बना रहे हैं तो सारा कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड नजर आई. उन्होंने अपनी मम्मी को याद किया और बताया कि वह बहुत एंजॉय कर रही हैं. इस छोटे से वीडियो में सारा वहां की नदियों और हरी घास की भी तारीफ करने से नहीं चूकीं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

The moment you doubt whether you can fly, you cease forever to be able to do 

A post shared by Sara Ali Khan  on

तस्वीरें हैं जोरदार
सारा की सोशल मीडिया वॉल पर इन दिनों बेहद एनर्जेटिक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. क्योंकि इन तस्वीरों में सारा के साथ बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी भी साथ हैं. ये लोग अपकमिंग प्रोजेक्ट सिंबा की शूटिंग के चलते इन दिनों स्विट्जरलेंड में नजर आ रहे हैं. 

fallback
रोहित शेट्टी और रणवीर के साथ सारा, फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sara ali khan

बात दें कि सारा अली खान अपने करियर को लेकर बेहद सीरीयस है. इसलिए अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज का इंतजार किए बिना ही वह अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में जी जान से जुट चुकी हैं. डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने उन्हें रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट करते हुए ये बड़ा ब्रेक दे दिया. सारा की अभी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन उनके फैंस की संख्या किसी बॉलीवुड के स्थापित स्टार से कम नहीं हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news