श्री नारायण सिंह ने अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा से बॉलीवुड में अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पहली बार 2013 में आई फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में एक साथ नजर आए थे लेकिन इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद नहीं किया गया था. हालांकि, अब दोनों एक बार फिर डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. बता दें, पहले इस फिल्म के लिए केटरीनी कैफ का नाम तय किया गया था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म के लिए इलियाना को अप्रोच किया गया है.
श्री नारायण सिंह ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से बॉलीवुड में अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी. जिसके बाद यह उनकी दूसरी फिल्म होगी और इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर का नाम पहले से ही तय किया जा चुका है. बता दें, यह साल शाहिद कपूर के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा क्योंकि इस साल उनकी फिल्म 'रंगून' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं शाहिद की दूसरी फिल्म 'पद्मावती' भी विवादों का सामना कर रही है.
वहीं अगर इलियाना की बात की जाए तो वह इस साल दो फिल्म 'मुबारकां' और 'बादशाहो' में नजर आईं. भले ही दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ठीक-ठाक रहा हो लेकिन इलियाना को इन फिल्मों के लिए वो सराहना नहीं मिल पाई. इसके अलावा वह एक बार फिर अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड' में नजर आने वाली हैं. बता दें, शाहिद की इस फिल्म का नाम 'बत्ती गुल मीटर चालु है'.