MOMO FESTIVAL: दिल्ली में फिर लगेगा 'मोमो कार्निवल', चख सकेंगे 300 तरह के मोमोज
Advertisement
trendingNow1454124

MOMO FESTIVAL: दिल्ली में फिर लगेगा 'मोमो कार्निवल', चख सकेंगे 300 तरह के मोमोज

शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय कार्निवल में मोमो प्रेमियों को देश भर से 300 प्रकार के मोमोज का जायका लेने का मौका मिलेगा. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मोमो फेस्टिवल राजधानी में वापस आ गया है. शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय कार्निवल में मोमो प्रेमियों को देश भर से 300 प्रकार के मोमोज का जायका लेने का मौका मिलेगा. 

'गोबजिंगा मोमो फेस्टिवल बाई मैगी हॉट एंड स्वीट सॉस' के इस संस्करण में थाई से लेकर प्रॉन मोमोज, चॉकलेट से लेकर अफगानी मोमोज, या पिज्जा मोमोज से लेकर वोदका मोमोज व विभिन्न प्रकार के मोमोज को चखने का मौका मिलेगा. लोग स्टीम मोमोज, तला हुआ, तंदूरी, ग्रेवी, शाकाहारी और नॉन-वेजिटेरियन मोमोज का जायका ले सकेंगे. 

इस रेस्टोरेंट में परोसी जा रही है 100% शाकाहारी मछली, तेजी से बढ़ रही है वेज फिश की डिमांड

fallback

फेस्टिवल में जूते, बैग, स्टेशनरी, कपड़े, हस्तनिर्मित सजावटी चीजों के स्टॉल भी होंगे. फेस्टिवल में कॉपी कैट्स, ट्रैफिक जैम और पराशरा जैसे बैंड द्वारा लाइव प्रस्तुति भी दी जाएगी. मुख्य आकर्षण स्टोरीटेलर (एक 16-पीस बैंड) द्वारा इस फूड फेस्टिवल में पहली बार प्रस्तुति देना होगा. 

(इनपुट: IANS)

Trending news