डाइट में शामिल करें मूली नहीं होगी डायबिटीज मिलेंगे और भी फायदे, जानिए दो मिनट में
Advertisement
trendingNow1369286

डाइट में शामिल करें मूली नहीं होगी डायबिटीज मिलेंगे और भी फायदे, जानिए दो मिनट में

 मूली ना सिर्फ हेल्थ के लिए फायदेमंद है बल्कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है. अगर आप रोजाना मूली को आप अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो कैंसर, डायबिटीज, ब्‍लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों से दूर रहेंगे.

मूली में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करते हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली : सर्दियों में अक्सर मूली के परांठे, अचार यहां तक की सलाद में भी मूली खाना बेहद पसंद होता है. मूली अक्सर खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करती है. कुछ लोग मूली को बहुत स्वाद के साथ खाते हैं तो कुछ लोग मूली का नाम सुनते ही नाक सिकोड़ने लगते हैं. लेकिन क्या आप मूली से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं, मूली ना सिर्फ हेल्थ के लिए फायदेमंद है बल्कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है. अगर आप रोजाना मूली को आप अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो कैंसर, डायबिटीज, ब्‍लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों से दूर रहेंगे.

  1. मूली में पाया जाता है विटामिन सी और फॉलिड एसिड
  2. डायबिटीज कंट्रोल करने में फायदेमंद है मूली
  3. मूली का रस पीने या मूली खान से वजन होता है कंट्रोल

यह भी पढ़ें : अपनी डाइट में शामिल करेंगे ये तीन रंग तो उम्र भर रहेंगे सेहतमंद पढ़िए, 2 मिनट में

जानिए मूली खाने के फायदे

मूली में भरपूर मात्रा में फॉलिड एसिड, विटामिन C और एंथोकाइनिन पाया जाता है जो शरीर में कैसर प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है. 

मूली एक विरोधी-कंजेस्टिव है जो श्वसन तंत्र की रुकावट को कम कर देता है. मूली में प्रचूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है, जो संक्रमण से श्वसन प्रणाली की रक्षा करने में मददगार साबित होता है. 

रोजाना सुबह खाली पेट मूली खाने से डायबिटीज जैसी बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिलने की उम्मीद रहती है. इतना ही नहीं सुबह मूली खाने से शरीर में पीलीया जैसे रोग कभी शरीर को नहीं छूते हैं. 

यह भी पढ़ें : हर दिन 3 काली मिर्च खाने के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बवासीर में कच्ची मूली या मूली के पत्तों की सब्जी बनाकर खाना से आराम मिलता है. 

खाना ना पचने या फिर खट्टी डकार आने पर मूली काफी सहायाक मानी जाती है. मूली के एक कप रस को मिश्री में मिलाकर पीने से खट्टी डकारों से छुटकारा मिलता है. 

यह भी पढ़ें : ऐसे मिलेगा पीठ दर्द से छुटकारा फोलो करें यह टिप्स, पढ़िए 2 मिनट में

खान-पान में बदलाव के कारण आज कल दांतों में पायरिया की समस्या आम हो चली है. पायरिया से परेशान लोग अगर मूली के रस से दिन में 2 से तीन बार कु्ल्ला करते हैं तो इससे फायदा मिलता है. 

अगर आप मोटपे से परेशान है और वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज कर रही है, दिन-रात पसीना बहा रहे है लेकिन कोई असर नहीं मिल रहा है तो मूली के रस में नींबू और नमक मिलाकर पीने से बहुत लाभ मिलता है. 

Trending news