अलग पैरामीटर्स पर ये डिसाइड किया जाता है. वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर इस बात का खुलासा कर दिया है कि दुनिया की किस महिला का फिगर सबसे बेस्ट है.
Trending Photos
नई दिल्ली: महिलाओं की फिगर को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन, सबसे अच्छा फिगर किसका है यह कह पाने मुश्किल होता है. दरअसल, महिलाओं के आकर्षक फिगर का भी एक पैरामीटर लोगों का माइंडसेट बन चुका है, जिसमें अगर फिगर साइज 36, 24, 36 को बेस्ट माना जाता है. लेकिन साइंस इसे नहीं मानता. साइंस के मुताबिक, दुनिया में महिला के फिगर को सबसे बेस्ट मानने का पैरामीटर अलग है. अलग पैरामीटर्स पर ये डिसाइड किया जाता है. वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर इस बात का खुलासा कर दिया है कि दुनिया की किस महिला का फिगर सबसे बेस्ट है.
वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
The Sun की छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सास यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च कर इस बात का पता लगाया है कि दुनिया में किस महिला का फिगर सबसे बेस्ट है और इसका जवाब हैं ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक। केली के फिगर को साइंटिस्ट्स ने सबसे बेस्ट मानते हैं. उनके मुताबिक, केली न दुबली हैं, ना ही मोटी. उनकी बॉडी का हर एक हिस्सा परफेक्ट है.
दुनिया का पहला 'स्मार्ट कंडोम', प्रेग्नेंसी नहीं रोकेगा, लेकिन गजब हैं खूबियां
सर्वे के आधार पर तय हुआ
साइंटिस्ट्स ने इस रिसर्च में सबसे पहले लोगों से पूछा कि उनके मुताबिक, एक सेक्सी फिगर वाली महिला का बॉडी मेजरमेंट क्या होना चाहिए. लोगों ने जो जवाब दिया था, उसमें एक महिला की हाइट, उसके बालों से लेकर वेट, चेहरे का शेप और हिप्स तक शामिल थे. लोगों के जवाब के हिसाब से केली इन सारे मानकों पर केली खरी साबित हुईं और फिगर को दुनिया में सबसे बेस्ट माना गया.
इस तरह के लोगों में कम होता है डिप्रेशन का खतरा, सामने आई हकीकत
तो ये है परफेक्ट फिगर का पैमाना
टेक्सास यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के मुताबिक, परफेक्ट फिगर वाली महिला बनने के लिए कुछ खास पैमानों पर खरा उतरना पड़ता है. जैसे महिला की हाइट 1.68 मीटर होनी चाहिए, महिला के चेस्ट, वेट और हिप्स का मेजरमेंट 99-63-91 होना चाहिए. इन सारे पैमानों पर खरा उतरने वाली केली 2015 से लेकर अभी तक इस टाइटल पर बनी हुई हैं. आज भी उनकी बॉडी को दुनिया में सबसे आकर्षक माना जाता है.
आपकी याददाश्त बढ़ाने में मदद करेगा VITAMIN D, दूर करेगा ये बीमारी
केली ने नहीं कराई कोई सर्जरी