प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा फॉलिक एसिड खाना बच्चे के लिए है खतरनाक
Advertisement
trendingNow1359846

प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा फॉलिक एसिड खाना बच्चे के लिए है खतरनाक

प्रेग्नेंसी के बाद के चरणों में फॉलिक एसिड के सेवन से इंट्रायूटेरिन ग्रोथ रेस्ट्रिक्शन (आईयूजीआर) से प्रभावित बच्चों में एलर्जी के खतरे बढ़ सकते हैं.

फॉलिक एसिड की मात्रा का रखें ध्यान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेलबर्न: प्रेग्नेंसी के बाद के चरणों में फॉलिक एसिड के सेवन से इंट्रायूटेरिन ग्रोथ रेस्ट्रिक्शन (आईयूजीआर) से प्रभावित बच्चों में एलर्जी के खतरे बढ़ सकते हैं. एक नए अध्ययन में इन खतरों के प्रति आगाह किया गया है. फॉलिक एसिड विटामिन बी का एक प्रकार है जो विकसित हो रहे भ्रूण के तंत्रिका ट्यूब में होने वाले दोषों को रोकता है.

  1. प्रेग्नेंसी के दौरान फॉलिक एसिड के की मात्रा का रखें ध्यान
  2. फॉलिक एसिड का ज्यादा सेवन बढ़ाता है एलर्जी का खतरा
  3. प्रेग्नेंट महिला को पहली तिमाही में दी जाती है फॉलिक एसिड

तंत्रिका ट्यूब गर्भावस्था के पहले महीने में विकसित हो जाता है. यही कारण है कि चिकित्सकीय पेशेवर आम तौर पर महिलाओं को गर्भावस्था की पहली तिमाही में फॉलिक एसिड पूरक लेने की सलाह देते हैं.

हालांकि गर्भावस्था के बाद के चरणों में इसके नियमित सेवन की जरूरत नहीं रह जाती और असल में यह बच्चों में एलर्जी के खतरे को बढ़ा सकता है.

फॉलिक एसिड कम करेगा हार्ट अटैक का खतरा

ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के अनुसंधानकर्ताओं ने भेड़ के तीन वर्गों से पैदा होने वाले मेमनों पर अध्ययन किया. इनमें सामान्य से छोटे प्लेसेंटा वाली मांओं, छोटे प्लेसेंटा वाली मांओं को फोलिक एसिड का ज्यादा डोज गर्भावस्था के आखिरी महीने तक दिया गया था. तीसरा समूह उन का है जिनका आहार और प्लेसेंटा दोनों सामान्य था.

प्रेग्नेंसी में तनाव को दूर रहने के लिए करें मेडिटेशन

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि ज्यादा डोज लेने वाली भेड़ों के बच्चों में एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है. यह अध्ययन अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी में प्रकाशित हुआ है.

Trending news