हिमालय में ट्रैकिंग पर गए दो मैक्सिकन सहित 23 ट्रैकर हुए लापता, ITBP का सर्च ऑपरेशन शुरू
Advertisement
trendingNow1409890

हिमालय में ट्रैकिंग पर गए दो मैक्सिकन सहित 23 ट्रैकर हुए लापता, ITBP का सर्च ऑपरेशन शुरू

3 दिन से सर्च ऑपरेशन में जुटे ITBP के अधिकारियों को नहीं मिल सकी ट्रैकर्स की लोकशन, ट्रैकर्स की टीम में 4 महिलाएं भी शामिल, सभी की उम्र 30 से 50 साल के बीच

बीते 48 घंटे से जारी है ITBP का सर्च ऑपरेशन, ट्रैकर्स का सुराग खोजने में जुटे हैं  ITBP के 60 जवान.(प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली: हिमालय की वादियों में ट्रैकिंग के लिए निकले ट्रैकर्स का एक ग्रुप लापता है. ट्रैकर्स के इस ग्रुप में कुल 23 लोग हैं. जिनमें 12 ट्रैकर्स, एक गाइड और 10 पोर्टर्स हैं. लापता ट्रैकर्स की तलाश में ITBP की एक टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया है. बीते 72 घंटे से चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में अभी तक एक शख्‍स को खोजने में सफलता मिली है. यह शख्‍स मृत अवस्‍था में पाया गया है. इसके चलते ITBP को पूरी घटना और बाकी ट्रैकर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

  1. इस ग्रुप को हर की दून से होते हुए संगला (किन्‍नौर) पहुंचना था
  2. मुंबई के रहने वाले हैं लापता ट्रैकर्स, 30 से 35 साल के बीच है उम्र
  3. किसी को नहीं पता किस विपत्ति में घिरे हैं लापता हुए सभी लोग

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत एक लापता

ITBP के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार ट्रैकर्स की तलाश के लिए 60 सदस्‍यीय दल को मौके पर रवाना किया गया है. ITBP का दल लगातार इन ट्रैकर्स की लोकेशन ट्रेस करने की मुहिम में जुटा हुआ है. मौके पर 5 से 6 फीट तक बर्फ जमा होने के चलते ट्रैकर्स को खोजने में परेशानी आ रही है. बावजूद इसके ITBP की 60वीं बटालियन की टीम उपलब्‍ध साधनों के जरिए जल्‍द से जल्‍द ट्रैकर्स को सुरक्षित खोजने के लिए दिन और रात में लगातार सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है.

यह भी देखें: VIDEO: पत्‍थरबाजों ने की CRPF के जवानों को पत्‍थर से पीटकर जान से मारने की कोशिश!

ITBP के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार 'गो हिमालय' नाम से एक ट्रैंकिग ग्रुप ट्रैकिंग के लिए निकला था. इस ग्रुप में 12 ट्रैकर्स थे. इसमें 8 पुरुष और 4 महिलाएं थींं. इसके अलावा, इस ग्रुप में एक गाइड और 10 पोर्टर्स भी हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रुप उत्‍तराखंड के संकारी से ट्रैकिंग के लिए निकला था. इस ग्रुप को हर की दून होते हुए हिमाचल प्रदेश स्थिति संगला (किन्‍नौर) पहुंचता था. दो दिन पहले ITBP की 50वीं बटालियन को इस ग्रुप की तरफ से एक SOS कॉ‍ल मिली, जिसके बाद इन ट्रैकर्स की तलाश में ITBP की एक टीम को रवाना कर दिया गया.

यह भी देखें: हिमाचल में 'हिमवीरों' ने बचाई लोगों की जान

ITBP के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा जानकारी के तहत इस ग्रुप में शामिल 12 ट्रैकर्स की पहचान कर ली गई है. जिसके नाम मयुरेश जोशी, मरुनमय जोशी, जयेश, प्रशांत, हर्षद आप्‍टे, कौशल, स्‍नेहा, रीना, संजय, मोनजोन और एक्‍यूलर शामिल हैं. मोनजोन और एक्‍यूलर मूल रूप से मैक्सिको निवासी विदेशी नागरिक हैं. वहीं इस ग्रुप के आठ सदस्‍य मुंबई से और एक सदस्‍य फरीदाबाद से है. इन सभी ट्रैकर्स की उम्र 30 वर्ष से 52 वर्ष के बीच बताई गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news