बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को बधाई दी. गौरतलब बै कि बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार अपनी सहयोगी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर से परेशान थे और उन पर कड़ फैसला लेने का दबाव बढ़ रहा है, जो बुधवार को उनके इस्तीफे के रूप में सामने आया. नीतीश के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई।
सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017
और पढ़ें : इस्तीफे के बाद नीतीश ने कहा, काम करना मुश्किल हो गया था, जानें 10 खास बातें
पीएम ने कहा कि देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की मांग है.
देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना,आज देश और समय की माँग है
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017
और पढ़ें : इस्तीफे के तुरंत बाद नीतीश बोले, ''कफन में कोई जेब नहीं होती है जो भी है ये यहीं रहेगा"
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे पर कहा कि मौजूदा हालात में सरकार चलाना मुश्किल हो गया था. नीतीश ने कहा कि उन्होंने बेनाम संपत्ति मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से स्पष्टीकरण देने की मांग की थी. नीतीश ने कहा कि उन्होंने गठबंधन धर्म का पालन किया.
भाजपा के समर्थन की बात पर नीतीश ने कहा कि यह अगर बिहार के हित में हुआ तो वह विचार करेंगे.