बता दें कि हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी उनके साथ थी. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
Trending Photos
दुबई: बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई, दुबई स्थित गल्फ न्यूज ने आज यह जानकारी दी. अखबार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यूएई सरकार की फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी. रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताई गई है. पोस्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसपर यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है. इसके साथ ही एएनआई के ट्वीट के अनुसार दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौता का मामला अब पब्लिक प्रोसेक्यूटर को सौंप दिया है. इस तरह के मामलों में यह एक सामान्य प्रकिया है.
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार अखबार का यह भी कहना है कि श्रीदेवी शराब के नशे में बाथटब में गिर गईं और डूब गईं. 54 बरस की श्रीदेवी की शनिवार को देर रात दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी. वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आई थीं.
Dubai Police has transferred the case to Dubai Public Prosecution, which will carry out regular legal procedures followed in such cases: Govt of Dubai Media Office #Sridevi
— ANI (@ANI) February 26, 2018
Following completion of post-mortem analysis, Dubai Police HQ today stated that the death of Indian actress #Sridevi occurred due to drowning in her hotel apartment’s bathtub following loss of consciousness: Govt of Dubai Media Office
— ANI (@ANI) February 26, 2018
बता दें कि हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी उनके साथ थी. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.