पूर्वोत्तर में बीजेपी की कामयाबी पीएम मोदी की नीतियों की जीत है: अमित शाह
Advertisement
trendingNow1377708

पूर्वोत्तर में बीजेपी की कामयाबी पीएम मोदी की नीतियों की जीत है: अमित शाह

इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देर शाम दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. सूत्रों से हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में त्रिपुरा में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता है. 

पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के चुनावी नतीजों के बाद आज (शनिवार) शाम बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. (फोटो साभार : ANI)

नई दिल्ली : पूर्वोत्‍तर राज्‍यों खासकर त्रिपुरा और नागालैंड के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी में खुशी का माहौल है. पार्टी के बड़े नेताओं ने इस बात के संकेत दिए है कि दोनों राज्‍यों (नागालैंड-मेघालय) में गठबंधन कर सरकार बनाई जा सकती है. इसी बीच पार्टी ने आज शाम (शनिवार को) संसदीय दल की बैठक बुलाई है. बैठक से पहले अमित शाह दोपहर को दिल्‍ली स्थित भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्तओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.सूत्रों के अनुसार, संसदीय दल की बैठक में त्रिपुरा में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, राज्‍य में पार्टी प्रमुख बिप्लब कुमार का नाम प्रमुख दावेदारों में से एक है. 

  1. त्रिपुरा में भाजपा को स्‍पष्‍ट बहुमत.
  2. बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर.
  3. दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गई.

पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह पीएम मोदी की नीतियों की जीत है जिसपर उत्तर पूर्व की जनता ने मुहर लगाई है.  उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 2013 के चुनाव में हमें एक भी सीट नहीं मिली थी. लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम वहां पूर्ण बहुमत की सरकार बना रहे हैं. शाह ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी ने 20 एसटी (अनुसूचित जनजाति) सीटों में से पूरी 20 सीटों पर जीत दर्ज की है. अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा में हमारे साथी दल के मंत्री भी सरकार में होंगे. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में यह तीसरी जीत है. गुजरात, हिमाचल, त्रिपुरा, 49-50 प्रतिशत वोट मिला है. 

'एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत केंद्र ने किया काम'
अमित शाह ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही हमारी सरकार का लक्ष्य पूर्वोत्तर के विकास और वहां के विभिन्न योजनाओं को लागू कराने के रहा. शाह ने कहा कि जब 2014 में हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी उत्तर पूर्व में गए थे तो उन्होंने कहा था कि हमारा ध्यान इस क्षेत्र के विकास पर होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार बनने के बाद से हमने एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर काम किया.  शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. 

'मेघालय में भी NDA की सरकार बनेगी'
मेघालय पर अमित शाह ने कहा कि मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. तोड़फोड़ क सवाल ही नहीं. लेकिन उन्होंने यह दावा किया वहां भी एनडीए की सरकार बनेगी. अमित शाह ने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी पर लोगों ने भरोसा किया और हमारी पार्टी को मौका दिया. 

वोटिंग मशीन के सवाल का भी दिया जवाब 
वोटिंग मशीन में गड़बड़ी के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि इस बार तो वीवीपैट से चुनाव हुआ था किसी को सवाल नहीं करना चाहिए. शाह ने कहा कि देश के 21 राज्यों में एनडीए और बीजेपी सरकार है. अमित साह ने कहा कि लेफ्ट देश के किसी भी हिस्से में नहीं.

भारतीय जनता पार्टी का गोल्डन पीरियड आने वाला है
पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत के बाद अमित शाह ने कहा कि जब तक हम कर्नाटक चुनाव में जीत नहीं दर्ज कर लेते जब तक हमारा गोल्डन पीरियड नहीं माना जाएगा. उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक चुनाव जीतेंगी और वही हमारा गोल्डन पीरियड होगा. शाह ने कहा कि कर्नाटक के कार्यकर्ताओं की फोन आया है, कर्नाटक में हम बड़ी जीते के इरादे के साथ मैदान में जा रहे है. अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल में भी हम जीतेंगे. अमित शाह ने कहा कि इस जीत का असर कर्नाटक चुनाव और 2019 में भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों के लिए स्वाभाविक रूप से हमारा हौंसला बढ़ेगा. 

जीत के लिए शाह ने कहा राजनेताओं को शुक्रिया
त्रिपुरा में मिली भाजपा को बड़ी जीत के बाद मुख्यालय पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. अमित शाह ने देवधर, हिमंत विस्वा, बिप्लब कुमार देव समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी. शाह ने कहा कि त्रिपुरा में 25 सालों बाद जो बदलाव आया है उसकी मुख्य वजह कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन ही है.

5 बजे पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं से बातचीत
त्रिपुरा में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को शाम 5 बजे संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी किसी बड़े बात का ऐलान कर सकते हैं. 

 

 

पीएम मोदी, सुषमा स्वराज भी होंगी बैठक का हिस्सा
बीजेपी के पूर्वोत्तर राज्यों के महासचिव राम माधव
ने संसदीय दल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'हमारा संसदीय दल (पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च समिति) आज शाम दिल्ली में बैठक करके इस बात का फैसला करेगा.' भाजपा के संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य शामिल हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज होने वाली इस बैठक में सभी नेता शामिल होंगे.

बिप्लब कुमार का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे
सूत्रों की मानें तो त्रिपुरा में सीएम की दावेदारी में बिप्लब कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है. बता दें कि बिप्लब कुमार त्रिपुरा में बीजेपी के अध्यक्ष है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावों में पार्टी के लिए किए गए प्रचार और उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए अमित शाह उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो त्रिपुरा में बीजेपी के पास बिप्लब देव के अलावा कोई और ऐसा नेता नहीं है जो सीएम पद का योग्य हो.

बिप्लब कुमार ने किए जीत के दावे
बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देव ने कहा, "लोग बदलाव चाहते हैं. लोग त्रिपुरा में भाजपा की सरकार चाहते हैं. यह सुनिश्चित है कि भाजपा त्रिपुरा में अगली सरकार बनाएगी." मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की त्रिपुरा इकाई के सचिव बिजन धर ने कहा कि वाम दल अगली सरकार के गठन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात, बृंदा करात, बिमान बोस और अन्य केंद्रीय नेताओं ने मतदान के बारे में फोन पर उनसे जानकारी ली है. धर ने कहा, "पीएम मोदी और बीजेपी के अन्य नेता हमेशा डिजिटल इंडिया की बाते करते हैं, लेकिन चुनाव में ईवीएम-वीवीपैट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी ने डिजिटल इंडिया अभियान पर गंभीर संदेह खड़ा कर दिया है."

त्रिपुरा में 25 साल से लेफ्ट सरकार
बता दें कि पिछले 25 साल से त्रिपुरा में लेफ्ट की सरकार है. राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भाकपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलियों सहित कुल 290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. इनमें कुल 23 महिलाएं भी हैं. भाजपा ने इसबार चुनावी मैदान में 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि उसने नौ सीट अपने सहयोगी इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के लिए छोड़ी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावे भाजपा के कई दिग्गज नेता त्रिपुरा में चुनावी प्रचार के दौरान उतरे थे.

Trending news