अमित शाह का कहना है कि कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में जीत के बाद ही बीजेपी का गोल्डन पीरियड शुरू होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली : पूर्वोत्तर राज्यों में मिली भारी जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी को मिली जीत के बाद भी अमित शाह ने कहा कि भले ही बीजेपी ने अच्छी जीत हासिल की है, लेकिन अभी ये बीजेपी का गोल्डन पीरियड नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी कर्नाटक, ओडिशा, केरल और पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. जब तक इन राज्यों में बीजेपी नहीं आ जाती तब तक पार्टी का गोल्डन पीरियड शुरू नहीं होगा.
मोदी की नीतियों की जीत
पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये पूर्वोत्तर के विकास को लेकर पीएम मोदी की प्रतिबद्धता और विकास की राजनीति की जीत है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 2013 के चुनावों में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी, बस एक उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाया था, लेकिन आज उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत में आई है. त्रिपुरा की जनता ने दशकों पुरानी लेफ्ट सरकार को सत्ता से बाहर कर बीजेपी को राज्य के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है.
एक्ट ईस्ट पॉलिसी का असर
अमित शाह ने कहा कि 2014 सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश के पश्चिमी राज्यों ने अच्छा खासा विकास किया है, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों से विकास बहुत दूर है. उन्होंने पूर्वोत्तर के विकास के एक्ट ईस्ट पॉलिसी शुरू की थी. केंद्र को कोई ना कोई मंत्री हर 15 दिन में पूर्वोत्तर का दौरा कर वहां को हालात का जायजा लेता है. इसी नीति के कारण नार्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में आज बीजेपी ने जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि जहां तक लेफ्ट का सवाल है, ये साबित हो चुका है कि लेफ्ट देश के किसी भी क्षेत्र के लिए राइट नहीं है.
त्रिपुरा में BJP को स्पष्ट बहुमत, राज्य में 25 साल बाद लेफ्ट को किया सत्ता से बाहर
अब होगा कर्नाटक कूच
त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को 43 सीटें हासिल की हैं. नागालैंड की 60 सीटों में से 29 सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने जीत हासिल की है. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि इस जीत के संदेश के साथ वह कर्नाटक की तरफ कूच करेंगे.
जीत के लिए राजनेताओं को शुक्रिया
त्रिपुरा में मिली भाजपा को बड़ी जीत के बाद मुख्यालय पहुंचे अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. अमित शाह ने देवधर, हिमंत विस्वा, बिप्लब कुमार देव समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी. शाह ने कहा कि त्रिपुरा में 25 सालों बाद जो बदलाव आया है उसकी मुख्य वजह कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन ही है.