AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है .ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वो हिंदू हैं. लेकिन मैं खुद को मुस्लिम कहता हूं तो मुझ पर सवाल क्यों उठाए जाते हैं . ओवैसी ने कहा कि बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं तो कांग्रेस ने जवाब में कहा कि राहुल जनेऊधारी हिंदू हैं. अमित शाह हिंदू नहीं है तो वो भी कहते हैं कि हिंदू हैं. कुल मिलाकर दोनों पार्टी धर्म की राजनीति कर रहे हैं.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा चुनावी राज्य गुजरात में ‘‘जातिवादी राजनीति’’ कर रही हैं और मुसलमानों की ‘‘अनदेखी’’ की जा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सभी मंदिर जा रहे हैं. सभी लिख रहे हैं कि मैं हिन्दू हूं, मैं ब्राह्मण हूं. लेकिन यदि आदिवासियों के बाद कोई सर्वाधिक पिछड़ा है तो वह मुस्लिम है.’’ ओवैसी ने कहा, ‘‘लेकिन कोई आवाज नहीं उठ रही. पटेलों को उनका नेता मिल गया है. दलितों को उनका नेता मिल गया है. यदि बिना नेता के कोई समुदाय है तो वो हम हैं.’’
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर यात्रा पर विवाद, बचाव में कांग्रेस ने बताया 'जनेऊधारी'
यूपी निकाय चुनाव
यूपी निकाय चुनावों में कांग्रेस और सपा की करारी शिकस्त पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि इनकी हार के लिए हमको जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कटाक्ष करते हुए कहा कि आपमें जीतने का दम नहीं है और हमें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में पहली बार उतरी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपना खाता खोल लिया. इन चुनावों में जनता ने पार्टी के 12 निगम पार्षद चुने. इसके साथ ही 4 नगर पालिका परिषद सदस्य भी निर्वाचित हुए. इसके अलावा एक नगर पंचायत अध्यक्ष और तीन नगर पंचायत सदस्य भी चुने गए.
यह भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने भी खोला खाता, मिलीं 20 सीटें
पार्टी ने पूरे दम-खम के साथ इन चुनावों में लड़ने का ऐलान किया था. दसअसल, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी इन चुनावों के जरिये राज्य में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी थी और इन सीटों पर जीत के साथ ही उसने राज्य में अपना खाता खोल लिया.