उपचुनाव के नतीजों पर बोलीं ममता बनर्जी, अंत की शुरुआत हो चुकी है
Advertisement
trendingNow1380470

उपचुनाव के नतीजों पर बोलीं ममता बनर्जी, अंत की शुरुआत हो चुकी है

 तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और आर जेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को ट्विटर पर बधाई दी. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए उपचुनावों के नतीजे आने के तुरंत बाद बुधवार को ट्वीट कर कहा कि अंत की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को ट्विटर पर बधाई दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी बधाई दी. लालू ने इसका जवाब देते हुए अपने ट्वीट में कहा,‘‘ हम एक साथ मिलकर लड़ रहे है. हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे. धन्यवाद‘‘ दीदी’’ .’’ 

  1. ममता बनर्जी ने यूपी में कामयाबी के लिए मायावती और अखिलेश को दी बधाई
  2. ममता बनर्जी ने उपचुनाव में कामायाबी पर लालू यादव को दी बधाई
  3. यूपी उपचुनाव में सपा और बिहार उपचुनाव में आरजेडी को मिली बड़ी कामयाबी

'नतीजों का प्रभाव अगले लोकसभा चुनाव पर'
माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम ने भी उपचुनाव के नतीजों का स्वागत किया और कहा कि इसका प्रभाव अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी पड़ेगा. उन्होंने‘ से कहा,‘‘ एसपी और बीएसपी के साथ आ जाने से मतदाताओं को उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने में मदद मिली. इन परिणामों का प्रभाव वर्ष 2019 में पड़ेगा. सपा और बसपा दोनों के बीच मतभेद रहे थे लेकिन लोकतंत्र को बचाने और भाजपा तथा उसकी जनविरोधी नीतियों को पराजित करने के लिए ये दोनों पार्टियां एक साथ आई.’’ 

उपचुनाव में मिली हार पर बोले योगी आदित्यनाथ, जनता ने अप्रत्याशित फैसला दिया

भाकपा नेता डी राजा ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि भाजपा अजेय नहीं है. उन्होंने से कहा,‘‘ इन ( उपचुनाव) परिणामों का सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक पार्टियों की सोच पर प्रभाव पड़ेगा ताकि वे भाजपा को पराजित करने के लक्ष्य के मद्देनजर एक समुचित चुनावी रणनीति बना सकें.’’ 

बता दें समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी के नगेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को59,460 वोट से हराकर फूलपुर लोकसभा उपचुनाव जीत लिया है. वहीं गोरखपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद जीते हैं.

(इनपुट - भाषा)

Trending news