हार के बाद समयपूर्व लोकसभा चुनाव करा सकती है बीजेपी : मायावती
Advertisement
trendingNow1380748

हार के बाद समयपूर्व लोकसभा चुनाव करा सकती है बीजेपी : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार (15 मार्च) को कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के संसदीय उपचुनावों में करारी हार के बाद बीजेपी समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है. 

मायावती ने कहा बीजेपी समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है. (फाइल फोटो)

चंडीगढ/ नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने गुरुवार (15 मार्च) को कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के संसदीय उपचुनावों में करारी हार के बाद बीजेपी समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में उपचुनावों में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश बीजेपी को सबक सिखाने की थी. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 'तानाशाही' करार दिया और आरोप लगाया कि उसने साल 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को भी 'पीछे छोड़ दिया.' 

  1. मायावती ने कहा बीजेपी समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है
  2. आगामी चुनावों में केवल मतपत्रों का प्रयोग होना चाहिए
  3. मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर कई आरोप लगाए

मायावती ने सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने और संवैधानिक संगठनों तथा मीडिया को प्रभावहीन बनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में, हम बीजेपी को सबक सिखाना चाहते थे और हमने एसपी उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया ताकि वह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा खाली सीटें हारे... उनकी इन नतीजों से नींद उड़ गई है.'

महाराष्ट्र: BJP ने पलटा पासा, सभी 6 राज्यसभा उम्मीदवार होंगे निर्विरोध निर्वाचित

गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर सपा ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी. ये सीटें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता लेने के बाद खाली हुई थीं. बिहार की अररिया सीट पर राजद ने भाजपा को हराया. मायावती ने कहा, '15 मार्च को आए नतीजों से, पूरी संभावना है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जबकि यह चुनाव 2019 में होने हैं.' उन्होंने कहा कि पार्टी सात आठ राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव करा सकती है.

बीजेपी को हराने के लिए साझा विपक्षी उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ रणनीति : सीपीआई

उन्होंने रैली में कहा, 'वे जानते हैं कि वे जितनी देर करेंगे, उनके लिए यह और ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है.' ईवीएम छेड़छाड़ के आरोपों के संदर्भ में मायावती ने कहा कि आगामी चुनावों में केवल मतपत्रों का प्रयोग होना चाहिए. लोगों से बीजेपी जैसे दलों को सत्ता में फिर से नहीं आने देने का अनुरोध करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी नीत सरकार के प्रदर्शन से ज्यादातर लोग निराश हैं और उन्होंने उन्हें 'झूठे और लुभावने चुनावी वादों' को लेकर चेताया.

उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नारा दिया था‘ न खाऊंगा, न खाने दूंगा'. लेकिन ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लोगों से जुड़े करोड़ों रुपयों के घोटाले सामने आए जिसने साबित किया कि नारे खोखले हैं. ये भ्रष्ट लोग सरकार की परोक्ष मदद से विदेशों में जीवन का आनंद ले रहे हैं.' सरकार पर भ्रष्टों से प्राप्त कालाधन 'पूंजीपतियों' को देने का आरोप लगाते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि इस धन का प्रयोग महंगाई कम करने और गरीब जनता की भलाई के लिए किया जा सकता था.

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक बोले- 'बीजेपी बहुत तेजी से डूब रही है'

बीएसपी प्रमुख आरएसएस की हिन्दुत्व विचारधाराके खिलाफ भी बोलीं और इसे 'जातिवादी, तुच्छ एवं सांप्रदायिक मानसिकता' वाला होने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार द्वारा दलित और पिछड़े वर्ग के जिन लोगों को उच्च पद दिये गये हैं वे 'बंधुआ मजदूर' की तरह काम कर रहे हैं. मायावती ने बीजेपी सरकार पर देश को 'विपक्ष मुक्त' बनाने के लिए अपने विरोधियों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

मानहानि मामले में केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, बोले-'गलती हो गई'

उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम कसने के नाम पर वे अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रहे हैं. जबकि वे अपने नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को ढक रहे हैं.' मायावती ने दावा किया कि जनता नोटबंदी और जीएसटी से नाखुश है क्योंकि इन्हें उचित तैयारी के बिना लागू किया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news