Trending Photos
गुवाहाटी: असम (Assam) में माजुली विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भुबन गाम ने विपक्षी दल असम जातीय परिषद (AJP) के उम्मीदवार चितरंजन बसुमतारी को 41,860 मतों से हरा दिया. इस तरह भाजपा ने इस सीट को बरकरार रखा.
गाम (Bhuban Gam) को 66,573 मत मिले जबकि बसुमतारी को 24,713 मत मिले हैं. एसयूसीआई-सी के भैती रिचोंग 2,254 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) के लिए 1,620 मत पड़े. कांग्रेस (Congress) ने उपचुनाव नहीं लड़ा और भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित न करने के प्रयास में यह सीट एजेपी के लिए छोड़ दी थी.
ये भी पढें: कुमार विश्वास के घर मिठाई लेकर पहुंचे AAP विधायक, पुलिस से हुई भिड़ंत
इस सीट पर 7 मार्च को उपचुनाव हुआ था. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने सत्तारूढ़ गठबंधन में विश्वास जताने के लिए माजुली के लोगों को धन्यवाद दिया. सरमा ने ट्वीट किया, ‘माजुली विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार भुबन गाम की बड़ी जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विकास के एजेंडे और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के उनके दृष्टिकोण में जनता के विश्वास को दर्शाती है.’
ये भी पढें: 2 मौजूदा और 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों ने हारी चुनावी बाजी, जानें कौन-कौन दिग्गज शामिल
केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) के इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. सोनोवाल पिछले साल 27 सितंबर को राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV