आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Trending Photos
आजमगढ़ (उ.प्र.) त्रिपुरा समेत देश के कई राज्यों में महापुरुषों की प्रतिमाएं खंडित किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्त नाराजगी जताने के बीच आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा लगी थी. शुक्रवार-शनिवार की रात अराजक तत्वों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह खेतों में काम करने गये ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा देखी. उन्होंने बताया कि घटना की खबर फैलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये.
इसी बीच, किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत कराया और प्रतिमा की मरम्मत का कार्य शुरू कराया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. डीआईजी विजय भूषण ने बताया कि 3 लोगों की पहचान की गई है, पुलिस घटना में शामिल फरार लोगों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- लेनिन-पेरियार के बाद डॉ.अंबेडकर की मूर्ति को बनाया गया निशाना
A statue of Dr BR Ambedkar was vandalised in Azamgarh, DIG Vijay Bhushan says " 3 men have been identified, currently they are absconding, will be arrested soon." pic.twitter.com/65PEFvxXmy
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2018
BR #Ambedkar 's statue vandalized in Azamgarh, police at the spot pic.twitter.com/QkrehFKMis
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2018
मालूम हो कि पिछले दिनों त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराये जाने के बाद पश्चिम बंगाल में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना हुई थी. इसके अलावा देश के कुछ अन्य स्थानों पर भी ऐसी ही घटनाएं सामने आयी थीं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसा करने वालों को कड़ी चेतावनी दी थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दो दिन पहले राज्य के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदेश में स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे.
इनपुट भाषा से भी