BJP शासित हरियाणा में आज होगा कैबिनेट विस्तार, जानिए कौन विधायक बन सकते हैं मंत्री
Advertisement
trendingNow11057335

BJP शासित हरियाणा में आज होगा कैबिनेट विस्तार, जानिए कौन विधायक बन सकते हैं मंत्री

Haryana Govt Cabinet Expansion: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन की सरकार है. दोनों पार्टियों में से विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की सरकार की कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) आज (मंगलवार को) होगा. पिछले दो साल में दूसरी बार हरियाणा कैबिनेट (Haryana Cabinet) का विस्तार होने जा रहा है. कैबिनेट में टोहाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक देवेंद्र सिंह बबली और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कोटे से भी एक विधायक को शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया, ‘हरियाणा राजभवन में 28 दिसंबर को शाम चार बजे एक समारोह में कैबिनेट विस्तार होगा.’

  1. शाम 4 बजे होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह
  2. मंत्री बनने की लिस्ट में जेजेपी MLA देवेंद्र सिंह बबली का नाम आगे
  3. बीजेपी विधायक भी बनाए जा सकते हैं मंत्री

सीएमओ हरियाणा का ट्वीट

सीएमओ हरियाणा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार 28 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा. शाम 4 बजे हरियाणा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.'

कौन विधायक आज बन सकते हैं मंत्री?

बीजेपी के कोटे से बनाए जाने वाले मंत्रियों में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष और पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और हिसार से विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार है और उसे 90 सदस्यीय विधान सभा में बहुमत हासिल है.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन पर हर सवाल का जवाब: बच्चों के लिए सेफ? Precautionary व Booster डोज में अंतर?

इससे पहले कब हुआ था कैबिनेट विस्तार?

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साल 2019 में शपथ ग्रहण के करीब दो सप्ताह बाद नवंबर महीने में कैबिनेट का विस्तार किया था और 10 नए मंत्रियों को इसमें शामिल किया था.

हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. जेजेपी ने 10 विधान सभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बना ली थी.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news