विवादास्पद मांस निर्यातक मोईन कुरैशी का कथित तौर पर सहयोग करने पर सीबीआई ने अपने पूर्व प्रमुख अमर प्रताप सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को उनके आवास पर छापेमारी की। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि सिंह, कुरैशी, उनके कर्मचारी आदित्य शर्मा, ट्राईमैक्स कंपनी समूह के मालिक प्रदीप कोनेरू और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने चार शहरों-नई दिल्ली, गाजियाबाद, चेन्नई और हैदराबाद में छापेमारी की।
Trending Photos
नई दिल्ली : विवादास्पद मांस निर्यातक मोईन कुरैशी का कथित तौर पर सहयोग करने पर सीबीआई ने अपने पूर्व प्रमुख अमर प्रताप सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को उनके आवास पर छापेमारी की। सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि सिंह, कुरैशी, उनके कर्मचारी आदित्य शर्मा, ट्राईमैक्स कंपनी समूह के मालिक प्रदीप कोनेरू और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने चार शहरों-नई दिल्ली, गाजियाबाद, चेन्नई और हैदराबाद में छापेमारी की।
नौकरशाहों का सहयोग लेने के लिए कुरैशी पर कई लोगों से धन हासिल करने का आरोप है। देश की धनशोधन जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
#UPDATE CBI conducted searches in Delhi, Ghaziabad, Hyderabad & Chennai in connection with meat exporter Moin Qureshi.
— ANI (@ANI_news) February 20, 2017
जिन परिसरों पर छापेमारी की गई है उनमें कुरैशी का एक कर्मचारी, उसकी कंपनी, सिंह का आवास और हैदराबाद में प्रदीप कोनेरू का आवास शामिल है।
और पढ़ें:-मीट कारोबारी मोईन कुरैशी भारत लौटे, ED ने धनशोधन मामले में पेश होने को कहा
वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोनेरू की जांच कर रही है।
वर्ष 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह 30 नवम्बर 2010 से 30 नवम्बर 2012 के बीच एजेंसी के प्रमुख थे।