सेना के डॉक्टरों के लिए सरकार ने दी वेतन बढ़ाने की मंजूरी
Advertisement
trendingNow1337671

सेना के डॉक्टरों के लिए सरकार ने दी वेतन बढ़ाने की मंजूरी

बढ़ा हुआ ये वेतन 17 अगस्त से प्रभावी हो गया है. 

बढ़ा हुआ ये वेतन 17 अगस्त से प्रभावी हो गया है.  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: सरकार ने सेना में मेडिकल अधिकारियों और विशेषज्ञों का वेतनमान बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. भारतीय सेना के अतिरिक्त सूचना महानिदेशालय ने ट्वीट में बताया कि सरकार ने ओआईसी (ऑफिसर इन चार्ज पॉलिक्लिनिक), मेडिकल अधिकारी, डेंटल अधिकारी के लिए 75,000 और सभी विशेषज्ञों के लिए पहले साल के लिए 87,000 तथा दूसरे (ईसीएचएस) के लिए एक लाख रुपये कर दिया है. 

यह 17 अगस्त से प्रभावी है. ट्वीट में कहा गया है कि ईसीएचएस अच्छे और समर्पित डॉक्टरों के प्रति आशान्वित है.

Trending news