Trending Photos
मुंबई: केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र (Maharashtra) को 4 लाख 35 हजार रेमडेसिवर (Remdesivir) इंजेक्शन देने की अनुमति दे दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रेमडेसिवर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का धन्यवाद किया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऑफिस (Maharashtra CMO) से ट्वीट कर कहा गया, 'केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को 30 अप्रैल तक 4,35,000 रेमडेसिवर इंजेक्शन सप्लाई करना अप्रूव किया है. सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मांग मानने के लिए धन्यवाद किया है.'
The Central Government today has approved a supply of 4,35,000 vials of Remdesivir to Maharashtra till April 30th. CM Uddhav Balasaheb Thackeray has thanked the Hon’ble PM @narendramodi for accepting his request.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 24, 2021
बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने रेमडेसिवर की कमी की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था और रेमडेसिवर देने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- मिशन ऑक्सीजन! जानिए कोरोना संकटकाल में वायुसेना कैसे कर रही मदद
जान लें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को 2 लाख 69 हजार रेमडेसिवर इंजेक्शन दिए थे और अब 30 अप्रैल तक 4 लाख 35 हजार रेमडेसिवर इंजेक्शन देगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राज्यों को रेमडेसिवर इंजेक्शन देने का कोटा तय किया है. 21 से 30 अप्रैल के बीच दिल्ली को 72,000, महाराष्ट्र को 4 लाख 35 हजार और यूपी को 1 लाख 61 हजार इंजेक्शन दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हफ्ते भर के लिए बढ़ सकता है Lockdown, केजरीवाल सरकार आज लेगी फैसला
बता दें कि बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 67,160 नए कोरोना के मामले सामने आए. जबकि 676 लोगों की मौत हो गई. कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में अब तक 63,928 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी तक आए कुल मामलों की संख्या 42,28,836 तक पहुंच गई है. जबकि 34,68,610 लोग रिकवर हो चुके हैं.
LIVE TV