झारखंड का यह शहर मथुरा की तर्ज पर होगा विकसित, रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मिली मंजूरी
Advertisement
trendingNow1441864

झारखंड का यह शहर मथुरा की तर्ज पर होगा विकसित, रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मिली मंजूरी

जन्माष्टमी के त्योहार के मौके पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने झारखंड के गढ़वा जिले में स्थित रेलवे स्टेशन का नाम भगवान कृष्ण के नाम पर रखने के झारखंड सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

झारखंड सरकार ने नगर उंटारी स्टेशन का नाम बदलने की मांगी थी अनुमति (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : जन्माष्टमी के त्योहार के मौके पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने झारखंड के गढ़वा जिले में स्थित रेलवे स्टेशन का नाम भगवान कृष्ण के नाम पर रखने के झारखंड सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार झारखंड की रघुवरदास सरकार की ओर से नगर उंटारी स्टेशन का नाम बदल कर बंसीधरनगर करने का प्रस्ताव मिला था. सरकार इस शहर का विकास मथुरा और वृंदावन की तर्ज पर करना चाहती है. सरकार की योजना है कि शहर का नाम बदलकर भगवान कृष्ण के नाम किया जाए ताकि इसे धार्मिक शहर के तौर पर विकसित करने में मदद मिले. इसके लिए झारखंड सरकार इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉसियसनेस, इस्कॉन की मदद लेने की योजना बना रही है.

  1. झारखंड सरकार ने नगर उंटारी स्टेशन का नाम बदलने की मांगी थी अनुमति

    राज्य सरकार इस शहर को बंसीधर नगर स्टेशन के तौर पर विकसित करेगी

    इस शहर के रेलवे स्टेशन का नाम बदले की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

नियमों के तहत मिला अधिकार
नियमों के तहत किसी भी शहर, रेलवे स्टेशन, जिले आदि का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को अनिवार्य तौर पर केंद्र सरकार से एनओसी (नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट) लेना होता है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से इसझारखंड सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. दरअसल झारखंड सरकार नगर उंटारी कसबे को बंसीधरनगर के तौर पर विकिसत करना चाहती है. ऐसे में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से आईबी, जीएसआई, पोस्ट ऑफिसर, भूविज्ञान विभाग, रेलवे मंत्रालय से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. इस मामले में कहीं से भी कोई नकारात्मक रिपोर्ट नहीं मिली. इसके बाद गृह मंत्रालय ने एनओसी जारी करने के आदेश दे दिए.

ये भी पढ़ें : JNU पहुंचे शशि थरूर बोले, 'पूंजीवाद विचारधारा का पालन करती है बीजेपी'

राज्य सरकार जारी करेगी नोटिफिकेशन
राज्य सरकार को नगर उंटारी स्टेशन का नाम बदल कर बंसीधर नगर करने का अधिकार मिल गया है. अब झारखंड सरकार के पीडब्लूडी विभाग को औपचारिक्ता पूरी करते हुए इस संबंध में नोटिफिकेशन जारीकरना है. वहीं इसकी बदलाव की जानकारी उन्हें पोस्ट ऑफिस व जीएसआई विभाग को भी देनी होगी ताकि आम लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्याय करने की अनुमति दी थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news