दिल्ली-एनसीआर में दिन में छाया अंधेरा, धूल भरी आंधी और तेज बारिश ने रोकी रफ्तार
Advertisement
trendingNow1388025

दिल्ली-एनसीआर में दिन में छाया अंधेरा, धूल भरी आंधी और तेज बारिश ने रोकी रफ्तार

किसानों के लिए यह मौसम आफत बनकर आया है. गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. बारिश और आंधी से खेतों में पड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है.

शुक्रवार की शाम दिल्ली और एनसीआर में आंधी-तूफान के बाद तेज बारिश हुई

नई दिल्ली : दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह से ही चल रहे मौसम के लुका-छिपी के खेल के बाद शाम को मौसम ने अचानक ही करवट बदली और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में तेज धूल भरी आंधियां चलीं. कुछ जगहों पर हल्की बौछार भी हुई. मौसम में अचानक बदलाव से गर्मी का सामना कर रहे लोगों को कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. 

  1. दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के बाद तेज बारिश
  2. बदले मौसम से यातायात बुरी तरह से प्रभावित
  3. मेट्रो ट्रेन में रुकावट से स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़

दिन में छाया अंधेरा
शाम 5 बजे के आसपास दिल्ली के आसमान में धूल का गुब्बार छा गया. यह गुब्बार इतना घना था कि शाम को ही अंधेरा छा गया. सड़कों पर चलने वाले वाहनों को लाइट जलानी पड़ी. कुछ देर बाद तेज हवाएं चलने लगीं और आंधी-तूफान ने पूरे एनसीआर को अपने आगोश में ले लिया.

fallback

तेज हवाएं चलने के बाद तेज बारिश भी हुई. एक-दो जगहों पर ओले पड़ने के भी समाचार मिले हैं. मौसम में बदलाव इतना तेजी से हुआ कि सड़क चलते हुए लोग एक जगह ठहर गए और खुद को धूल से बचाने के लिए इधर-उधर छिपते देखे गए. 

fallback

यातायात प्रभावित
इस आंधी और बारिश के चलते दिल्ली की सड़कों पर जाम लग गया. बेहिसाब दौड़ने वाली दिल्ली की रफ्तार में मौसम ने ब्रेक लगा दिए. मौसम के कारण दिल्ली मेट्रो की रफ्तार भी कम हो गई. आंधी के कारण बिजली की लाइन में कमी आने से मेट्रो ट्रेन कई जगह बाधित रहीं. ट्रेनों के लेट चलने से स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. इससे यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला रात आठ बजे के बाद भी जारी रहा. खराब मौसम के कारण हवाई यातायात पर भी असर पड़ा. दिल्ली आने-जाने वाली उड़ान एक घंटे से भी ज्यादा समय तक प्रभावित रहीं. 24 उड़ानों को दिल्ली से बहार ही रोकना पड़ा. 

fallback

किसानों के लिए आफत
मौसम के इस बदलाव से किसी को राहत मिली है तो किसानों के लिए यह आफत बनकर आया है. गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. बारिश और आंधी से खेतों में पड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग ने बताया कि अभी 2-3 दिन और मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि आंधी चलने पर लोग टीन के शेड, बैनर या होर्डिंग या किसी पेड़ के नीचे खड़े ना हों. मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर के पास भी कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते दिल्ली में हवा की दिशा उत्तरपश्चिमी से बदलकर दक्षिणपूर्वी हो गई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news