छत्तीसगढ़: दूषित खाना खाने से 27 बच्चे बीमार, CRPF के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
Advertisement
trendingNow1375205

छत्तीसगढ़: दूषित खाना खाने से 27 बच्चे बीमार, CRPF के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल

खाना खाकर सभी बच्चे स्कूल चले गए. करीब एक घंटे के बाद उनको पेट दर्द की शिकायत होने लगी, कुछ बच्चों को उल्टी भी हुई. 

घटना के समय आश्रम की अधीक्षक गायब थीं, रसोइया के भरोसे ही पूरा कन्या आश्रम था.

सुकमा. सुकमा स्थित कोंटा विकासखंड के बिरला कन्या आश्रम में मंगलवार सुबह दूषित खाना खाकर 27 छात्राएं बीमार पड़ गर्इं. सभी छात्राओं को कोंटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने बच्चों की हालत स्थिर बताई है. शिकायत मिलने पर कोंटा एसडीएम ने आश्रम पहुंच कर मामले का जायजा लिया. तहसीलदार और बीईओ को जांच के आदेश दे दिए गए हैं.  

  1. छत्तीसगढ़ में दूषित खाना खाने से 27 बच्चे बीमार
  2. सुकमा जिले के बिरला कन्या आश्रम का मामला
  3. तहसीलदार और बीईओ को जांच के आदेश
  4.  

फूड पॉइजनिंग की आशंका
मौके पर पहुंचे कोंटा एसडीएम ने बताया कि सुबह के खाने में आलू गोभी की सब्जी बनी थी. खाना खाकर सभी बच्चे स्कूल चले गए. करीब एक घंटे के बाद उनको पेट दर्द की शिकायत होने लगी, कुछ बच्चों को उल्टी भी हुई. स्थिति बिगड़ती देख छात्राओं को तुरंत ऐराबोर के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: यहां पुरुषों से भी आगे निकली महिलाएं, कुरीतियों से लड़ने को बनाया खास प्लान

fallback

जवानों की मदद से अस्पताल पहुंचे बच्चे
स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान बच्चों की तबियत और बिगड़ने लगी. इसे देखते हुए उन्हें सीआरपीएफ के जवानों की मदद से कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि दूषित गोभी की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है.

यह भी पढ़ें: रुपए दोगुने करने के नाम पर 126 लोगों से करोड़ों की ठगी
रसोइया के भरोसे ही पूरा कन्या आश्रम

एसडीएम ने कहा कि शिकायत मिलने पर आश्रम पहुंचकर हमने देखा कि आश्रम की अधीक्षक वहां से नदारद थी, रसोइया के भरोसे ही पूरा कन्या आश्रम था. उन्होंने बताया कि तहसीलदार और बीईओ को मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फिलहाल उन्होंने फूड पॉइजनिंग की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. 

fallback

यह भी पढ़ें: महिला ने नींद में टॉयलेट की जगह खोल दिया मेन दरवाजा, चलती ट्रेन से गिरकर मौत
जिले में छात्रावासों का बुरा हाल
जिले में आदिवासी विभाग के आश्रम व छात्रावासों का बुरा हाल हैं. बिराला कन्या आश्रम में 60 बच्चे पढ़ते हैं, आश्रम अधीक्षिका श्रीमती कोडपी निजी कार्य से छुट्टी पर हैं और पोटाकेबिन अधीक्षिका को आश्रम का प्रभार दिया गया है, वहीं सहायक अधीक्षिका सोमवार की रात से अस्पताल में है, इसके चलते आश्रम की पूरी जिम्मेदारी रासोईया पर थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news