मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- कुलभूषण को वापस लाओ, सुषमा स्वराज कल संसद में देंगी जवाब
Advertisement
trendingNow1360645

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- कुलभूषण को वापस लाओ, सुषमा स्वराज कल संसद में देंगी जवाब

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ हुई बदसलूकी का मुद्दा आज संसद में भी उठाया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने जाधव को वापिस लाए जाने की मांग रखी.

कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर कांग्रेस ने मांगा सुषमा स्वराज से जवाब

नई दिल्ली: पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ हुई बदसलूकी का मुद्दा आज संसद में भी उठाया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने जाधव को वापिस लाए जाने की मांग रखी. सुषमा स्वराज ने कहा कि वे इस बारे में गुरुवार को जवाब देंगीं. बताया जा रहा है कि वे कल राज्यसभा में दोपहर 11 बजे और लोकसभा में 12 बजे जवाब पेश करेंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा पिछले दिनों दिए गए कथित विवादित बयान के विरोध में लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. इसके कारण सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही समय बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

  1. संसद में उठा कुलभूषण जाधव का मुद्दा
  2. कांग्रेस ने की पाकिस्तान की आलोचना
  3. मंत्री हेगड़े के 'संविधान' बयान पर हंगामा

सदन में उठा कुलभूषण जाधव का मामला
सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल आरंभ कराया, वैसे ही शिवसेना के कुछ सदस्यों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए जिनका साथ भाजपा के कुछ सदस्यों ने भी दिया. ये सदस्य कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में दुर्व्यवहार की खबरों की पृष्ठभूमि में नारेबाजी कर रहे थे.

कुलभूषण जाधव की पत्‍नी की चूड़ियां, बिंदी और मंगलसूत्र उतरवाए गए, जूते वापस नहीं हुए

संसद में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी का मसला उठाते हुए पाकिस्तान की निंदा की. उन्होंने मांग की कि कुलभूषण जाधव को देश वापिस लाया जाना चाहिए. साथ ही कांग्रेस की ओर से मांग की गई कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मुद्दे पर जवाब दें. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुषमा स्वराज न कहा कि वे इस मसले पर गुरुवार को सदन में जवाब पेश करेंगी.

हालांकि, हंगामा थमता नहीं देखकर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

हेगड़े के बयान पर हंगामा
गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों ने प्रश्नकाल शुरू होते ही आसन के समीप आकर हेगड़े के बयान के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सांसद ‘मंत्री को बर्खास्त करो’ के नारे लगा रहे थे. राजद के जयप्रकाश नारायण यादव भी कांग्रेस सदस्यों के साथ नारेबाजी में शामिल थे.

पूर्व पंचायत सदस्य ने कहा: केंद्रीय मंत्री हेगड़े की जुबान काटने वाले को मिलेगा एक करोड़ रुपये का इनाम

गौरतलब है कि खबरों के अनुसार, भाजपा नेता और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री हेगड़े ने हाल ही में कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक समारोह में कथित तौर पर कहा था कि जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष और बुद्धिजीवी मानते हैं उनकी अपनी कोई पहचान नहीं होती और वे अपनी जड़ों से अनजान होते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी संविधान को बदलने के लिए सत्ता में आई है. इस बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है.

राज्यसभा में भी हंगामा
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के मुद्दे को राज्यसभा में भी उठाया गया. कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री हेगड़े के कथित विवादित बयान का विरोध कर रहे विपक्षी सदस्यों ने उन पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news