राहुल गांधी ने कहा, 'सत्ता में आते ही महिला आरक्षण विधेयक पास कराएगी कांग्रेस'
Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, 'सत्ता में आते ही महिला आरक्षण विधेयक पास कराएगी कांग्रेस'

राहुल ने कहा, 'हमने पंचायतराज में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने का काम किया, हम संसद में महिला आरक्षण के लिए विधेयक लाए जिसे भाजपा ने आज तक लागू नहीं किया है.'

राहुल ने पार्टी की कर्नाटक इकाई से कहा कि सुनिश्चित करें कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट मिले. (फाइल फोटो)

तिकोटा (कर्नाटक): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी 'केंद्र में सत्ता में आते ही' संसद में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराएगी. राहुल ने पार्टी की कर्नाटक इकाई से कहा कि सुनिश्चित करें कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट मिले.

  1. हमने पंचायतराज में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने का काम किया : राहुल
  2. राहुल ने राजनीति और शीर्ष पदों पर महिलाओं के ज्यादा प्रतिनिधित्व की वकालत की
  3. कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में राहुल उत्तर कर्नाटक के दौरे पर हैं

'हम संसद में महिला आरक्षण विधेयक लेकर आए'
राहुल ने कहा, 'हमने पंचायतराज में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने का काम किया, हम संसद में महिला आरक्षण के लिए विधेयक लाए जिसे भाजपा ने आज तक लागू नहीं किया है.' महिलाओं की रैली स्त्री शक्ति समावेश को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस की सत्ता आते ही इसे किया जाएगा और लोकसभा तथा राज्यसभा में महिला आरक्षण लागू होगा.’’ 

केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में सक्रियता से भागीदारी कर रही है : राहुल गांधी

उत्तर कर्नाटक के दौरे पर हैं राहुल
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में राहुल उत्तर कर्नाटक के दौरे पर हैं. सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी पर खुशी जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने 12वीं सदी की कवयित्री और समाज सुधारक अक्का महादेवी और किट्टूर की रानी चिनम्मा को याद किया जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने राजनीति और शीर्ष पदों पर महिलाओं के ज्यादा प्रतिनिधित्व की वकालत की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं वह दिन देखना चाहता हूं जब राजनीति में, विधानसभा में, लोकसभा, राज्यसभा और कैबिनेट में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं दिखेंगी, उनकी आवाज देश के हर कोने में सुनी जाएगी.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिव से कहा कि सुनिश्चित करें कि कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट दिया जाए.

(इनपुट - भाषा)

Trending news