DU Controversy: डीयू में एक बार फिर विवाद, आमंत्रण रद्द होने पर मचा हंगामा
Advertisement
trendingNow11154918

DU Controversy: डीयू में एक बार फिर विवाद, आमंत्रण रद्द होने पर मचा हंगामा

University of Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी कभी एंट्रेंस एग्जाम्स (Entrance Exams) की वजह से तो कभी विवादों में घिरे रहने के कारण सुर्खियों में बनी रहती है. इस बार डीयू (DU) में आमंत्रण रद्द होने पर बवाल मचा हुआ है.

DU Controversy: डीयू में एक बार फिर विवाद, आमंत्रण रद्द होने पर मचा हंगामा

Delhi University Controversy: दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज विवाद के बाद एक नया हंगामा खड़ा हो गया है. दरअसल हिंदू कॉलेज के कॉकस डिस्कशन फोरम के तहत 18 और 19 अप्रैल को एक चर्चा कार्यक्रम रखा गया था. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram), आरजेडी सांसद और प्रोफेसर मनोज झा (Manoj Jha) समेत कई लोगों को बतौर स्पीकर कार्यक्रम के लिए आमंत्रण भेजा गया था. लेकिन कॉलेज के डिस्कशन फोरम की तरफ से आमंत्रण को रद्द कर दिया गया.

क्यों किया आमंत्रण रद्द?

आमंत्रण को रद्द करने के लिए भेजे गए मेल में कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का हवाला दिया गया. हालांकि इस मेल के जवाब में पी चिदंबरम ने कहा, 'मुझे निराशा हुई. लेकिन एक दिन आप आमंत्रण रद्द करने की सही वजह मुझे जरूर बताएंगे'. वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने डिस्कशन फोरम के इस कदम पर ट्वीट कर चिंता जताई. प्रोफेसर मनोज झा के मुताबिक कॉलेज में जो चल रहा है, उसने उन्हें असहज कर दिया है. वैचारिक मतभेदों के बीच संवाद परंपरा कायम रहनी चाहिए. उनका कहना था कि कार्यक्रम से महज कुछ दिन पहले उन्हें सूचना दी गई कि 'नेचर ऑफ प्रोग्राम' में बदलाव किया गया है. 

ये भी पढें: Anantnag Encounter Update: आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

बीजेपी नेता ने लगाया आरोप

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के मौके पर 'संविधान से परे अंबेडकर' पर चर्चा होनी थी. लेकिन कार्यक्रम से एक दिन पहले ही आमंत्रण रद्द करने की सूचना दी गई. इस पर बीजेपी (BJP) नेता गुरु प्रकाश ने वहां की स्टूडेंट यूनियन एसएफआई और कम्युनिस्ट पार्टी पर दलितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. गुरु (Guru Prakash) का कहना था कि तानाशाही रवैये वाले ये लोग दलितों को सुनना नहीं चाहते.

ये भी पढें: Heat Wave Diet: गर्मी के सीजन में कौन-सी चीजें खाना सेहत के लिए होगा फायदेमंद

बीजेपी प्रवक्ता के शामिल होने पर विरोध 

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज (Lady Shri Ram College) के कार्यक्रम में बीजेपी नेता गुरु प्रकाश पासवान का निमंत्रण रद्द होने पर भी विवाद हुआ था. आपको बता दें कि 14 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर एसएफआई (SFI) ने बीजेपी प्रवक्ता के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विरोध जताया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news