भारत-सेशल्स दोस्ती की बुनियाद मजबूत है : प्रणब मुखर्जी
Advertisement
trendingNow1295199

भारत-सेशल्स दोस्ती की बुनियाद मजबूत है : प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेशल्स के 41वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर वहां के लोगों एवं सरकार को बधाई देते हुए आज कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग हमारी दोस्ती की मजबूत बुनियाद पर टिका हुआ है, हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर भी दोनों देशों का साझा नजरिया है और दोनों देश अपने लोगों के विकास और समृद्धि की आकांक्षा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत-सेशल्स दोस्ती की बुनियाद मजबूत है : प्रणब मुखर्जी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेशल्स के 41वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर वहां के लोगों एवं सरकार को बधाई देते हुए आज कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग हमारी दोस्ती की मजबूत बुनियाद पर टिका हुआ है, हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर भी दोनों देशों का साझा नजरिया है और दोनों देश अपने लोगों के विकास और समृद्धि की आकांक्षा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सेशल्स गणराज्य के राष्ट्रपति जेम्स एलिक्स मिशेल को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘सेशल्स गणराज्य के 41वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मुझे आपको, सेशल्स के लोगों को और उनकी सरकार को भारत सरकार और यहां के लोगों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बहुत खुशी हो रही है।’

राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारत और सेशल्स के बीच बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग में काफी बढ़ोतरी हुई है। यह सहयोग हमारी दोस्ती की मजबूत बुनियाद पर टिका हुआ है। हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर भी दोनों देशों का साझा नजरिया है। दोनों देश अपने लोगों के विकास और समृद्धि की आकांक्षा को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘पिछले साल दोनों देशों की ओर से किए गए दौरों, महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताओं और फैसले की वजह से आपसी रिश्तों में मजबूती आई है। मुझे अगस्त 2015 में आपकी राजकीय यात्रा के दौरान हुए महत्वपूर्ण विचार विमर्श का स्मरण है।’  

प्रणब ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में भारत और सेशल्स के रिश्तों में और मजबूती आएगी। दोनों देशों के लोगों के लिए ये मजबूत रिश्ता काफी लाभदायक साबित होगा।’ उन्होंने सेशल्स के राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दी और स्वास्थ्य के प्रति शुभेच्छा प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘मैं इस अवसर पर सेशल्स की मित्रवत जनता की तरक्की और समृद्धि की कामना करता हूं।’

Trending news