Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी राहत की खबर सामने आई है. कोरोना की संक्रमण दर (Positivity Rate) में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं कोरोना (Corona) के नए मामले भी पिछले दिन के मुकाबले आज (मंगलवार को) 20 फीसदी तक कम आए हैं. बीते 24 घंटे में 2 लाख से भी कम कोविड-19 (Covid-19) के नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1 लाख 67 हजार 59 नए केस सामने आए हैं और 1 हजार 192 संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं 2 लाख 54 हजार 76 मरीज इस दौरान कोविड-19 से रिकवर हुए हैं.
ये भी पढ़ें- UP: जितिन प्रसाद का बड़ा बयान- 'जिताएं वर्ना नहीं रहूंगा शक्ल दिखाने लायक'
बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस के 17 लाख 43 हजार 59 एक्टिव केस मौजूद हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 15.7 से घटकर 11.69 प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.25 फीसदी हो गया है. वहीं कोरोना से रिकवरी रेट 94.6 फीसदी हो गया है.
हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण मौत अपेक्षाकृत ज्यादा हुई हैं. कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में 1 हजार 192 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- आ गई फरवरी, ठंड की ठिठुरन से नहीं मिली राहत; जानिए IMD ने क्या कहा?
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान तेजी से चल रहा है. कोरोना वैक्सीन की अब तक 166.68 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. भारत की 75 फीसदी वयस्क आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है.
जान लें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 4 करोड़ 14 लाख 69 हजार 499 केस रजिस्टर हो चुके हैं. कोरोना वायरस के मामलों में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.
LIVE TV