एक्‍ट्रेस छेड़छाड़ मामला: आरोपी के खिलाफ IPC और POCSO एक्ट में मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow1356648

एक्‍ट्रेस छेड़छाड़ मामला: आरोपी के खिलाफ IPC और POCSO एक्ट में मामला दर्ज

एक्‍ट्रेस  ने बताया कि जब फ्लाइट के अन्दर उनके साथ ऐसी हरकत हो सकती है तो सड़क पर चलने वाली एक आम लड़की कितना झेलती होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

एक्‍ट्रेस के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की घटना हुई... (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : दंगल एक्‍ट्रेस के साथ विमान में छेड़छानी होने का मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा-354 तथा पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. साथ ही नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि आरोप साबित होने के बाद आरोपी यात्री को एयरलाइंस की काली सूची में डाला जाएगा. 

  1. दिल्ली से मुंबई जाते हुए एक्‍ट्रेस के साथ फ्लाइट में हुई घटना
  2. एक्‍ट्रेस की सीट के पीछे बैठा हुआ शख्स कर रहा था परेशान
  3. एक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रोते हुए बताई आपबीती

शनिवार की रात विस्तारा की फ्लाइट में एक्‍ट्रेस के साथ हुई इस घटना के बारे में खुद एक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बताया था. दंगल गर्ल के साथ यह घटना दिल्ली से मुंबई जाते समय हुई थी. खास बात ये है कि एक्‍ट्रेस ने इस बात की शिकायत विमान के क्रू मेंबर से भी की लेकिन एक्‍ट्रेस के अनुसार, किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. इंस्टाग्राम पर अपलोड एक वीडियो में एक्‍ट्रेस ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा,' विस्तारा की फ्लाइट में मैं दिल्ली से मुंबई जा रही थीं. मेरी सीट के पीछे बैठा एक अधेड़ उम्र का आदमी मुझे लगातार परेशान कर रहा था. रोशनी कम होने की वजह से वह शख्स अपने पैरों से मेरे शरीर को बार-बार छू रहा था.'  एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक्‍ट्रेस मुंबई आई हुई हैं.

 

 

 

इस मामले में विस्तारा एयरलाइंस ने जी न्यूज से कहा कि एक्‍ट्रेस मामले से जुड़ी रिपोर्ट देखी है. मामले की जांच की जा रही है और एयरलाइंस उनके साथ है तथा उनकी पूरी मदद की जाएगी. एयरलांइस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. विस्तारा के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त एक्‍ट्रेस चिल्लाई थी, उस समय क्रू मेंंबर सीट बेल्ट बांधकर बैठे हुए थे. सूत्र ने बताया कि उड़ान के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग जरूरी होता है इसलिए क्रू मेंबर उस दौरान कोई मदद नहीं कर पाए. हालांकि विस्तारा के इस तर्क की सभी लोग निंदा कर रहे हैं.

 

एक्‍ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो शख्स ने फ्लाइट टर्बुलेंस की बात कही. एक्‍ट्रेस ने मुंबई में एयरपोर्ट से ही इंस्टाग्राम पर इस घटना के बारे में रोते हुए बताया. उन्होंने कहा कि जब फ्लाइट के अन्दर उनके साथ ऐसी हरकत हो सकती है तो सड़क पर चलने वाली एक आम लड़की कितना झेलती होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

एक्‍ट्रेस के साथ हुई घटना की बड़ी संख्या में लोगों ने निंदा की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इसके लिए विमान कंपनी की स्टाफ की कड़ी आलोचना करते हुए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. रेखा शर्मा ने बताया कि इसके लिए आयोग ने विस्तारा को एक नोटिस जारी किया है. उन्होंने इस बात की शिकायत मुंबई पुलिस को भी की है. दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले में एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि कश्मीर की रहने वाली एक्‍ट्रेस ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news