यह महज इतेफाक ही नहीं कि आध्यात्म में शुभ माने जाने वाला नंबर 11 इस परिवार के लिए एक झटके में अशुभ बन गया. पुलिस जांच में कुछ तथ्य सामने आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: 11 पाइप, 11 ऐंगल, 11 खिड़कियां और घर में 11 लाश. इस नंबर 11 के फेर में घर में मिले शवों के पीछे ‘रहस्य और काले जादू’ का शक और गहरा गया है. हालांकि, नए तथ्य लगातार सामने आ रहे हैं. एक तरफ मृतक परिवार के रिश्तेदारों का कहना है कि 11 पाइप किसी काले जादू का हिस्सा नहीं. बल्कि वह सोलर प्रोजेक्ट और वैंटिलेशन के लिए लगाए गए थे. लेकिन, 11 नंबर के पीछे का रहस्य यहीं खत्म नहीं होता. क्योंकि, यह महज इतेफाक ही नहीं कि आध्यात्म में शुभ माने जाने वाला नंबर 11 इस परिवार के लिए एक झटके में अशुभ बन गया. पुलिस की इन्वेस्टिगेशन और घर की छानबीन में एक के बाद एक नंबर 11 से जुड़ी जो बातें सामने आईं थीं, उसने सबको चौंका दिया. पुलिस भी नंबर 11 से ही केस को जोड़कर जांच कर रही है.
क्या है 11 पाइप का रहस्य?
घर की दीवार पर प्लास्टिक के बड़े 11 पाइप लगे मिले हैं. 9 पाइप बिल्कुल एक दूसरे से सटे नजर आते हैं, लेकिन दो पाइप एक फुट की दूरी पर हैं. इनमें चार पाइप बिल्कुल सीधे थे और 7 पाइप हल्के मुड़े हुए. चौंकाने वाली बात यह थी कि परिवार के लोग जिस तरह फंदे पर लटके मिले, इन पाइपों को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 लोगों के हिसाब से 11 पाइप लगाए गए थे.
बुराड़ी केस: घर में लटके मिले 11 शवों का बरगद की जटाओं से क्या है कनेक्शन!
रोशनदान में 11 एंगल?
पुलिस की तफ्तीश के दौरान 11 का रहस्य लगातार बढ़ता गया. घरे के लोहे के गेट पर जो रोशनदान मिला, उसमें भी 11 एंगल लगे हैं. छत की रेलिंग पर भी 11 लोहे की रॉड लगी मिलीं. यही नहीं ऊपरी मंजिल पर पिछले डेढ़ साल से चल रहे कंस्ट्रक्शन में भी 11 का एंगल दिखाई दिया. पुलिस इसे तांत्रिक की क्रिया का हिस्सा बताकर भी जोड़ रही है.
घर में थीं 11 खिड़कियां
पुलिस की जांच टीम तब चौंक गई जब घर में 11 खिड़कियां मिलीं. 11 नंबर के फेर में उलझी पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाने बेहद मुश्किल हो रहा है. पुलिस का दावा है कि 11 अंक से जुड़ी इतनी चीजें सिर्फ तंत्र-मंत्र के आधार पर ही हो सकती हैं. हालांकि, सवाल यही है कि क्या यह महज इत्तेफाक है या कुछ और?
क्या 11 के अंक ली जान?
11 अंक को जिस प्रकार 11 लोगों की मृत्यु से जोड़कर देखा जा रहा है, उससे एक बात साफ होती है कि 11 का शुभ अंक इस परिवार के लिए अशुभ बन गया. क्योंकि, 11 पाइप, 11 खिड़कियां, 11 एंगल का घर में होना निश्चित ही तंत्र-मंत्र के लिहाज से है. इसके अलावा वास्तु के लिहाज से भी घर में कुछ काम किए गए. परिवार वास्तु के लिहाज से ही खास दिशा के कमरों में सोता था. किसी एक खास दिन परिवार के 11 लोग एक ही कमरे में सोते थे.
क्या ऐसे रचा गया पूरा खेल?
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 11 लाश मिलने के बाद जो खुलासे हुए उनमें सबसे खास सबूत के तौर पर रजिस्टर मिले. रजिस्टर में लिखा गया है कि पूरे परिवार में ललित के कहने पर ही सब होता था. वह परिवार का सबसे ताकतवर शख्स था. वो जैसा बोलता पूरा परिवार वैसा ही करता था. मृतक बेटे ललित ने रजिस्टर के नोट्स में लिखा था की, 'अंतिम समय में आखरी इच्छा की पूर्ति के वक्त, आसमान हिलेगा, धरती कांपेगी, उस वक्त तुम घबराना मत, मंत्रों का जाप बढ़ा देना, मैं आकर तुम्हें उतार लूंगा, औरों को भी उतारने में मदद करुंगा'
बुराड़ी केस: एक कमरा, 11 लोग, एक खास दिन साथ सोता था पूरा परिवार, पढ़िए क्यों?
पहले से लिखी थी हवन-पूजन की बात
मामले की जांच में जुटी पुलिस को घर की छानबीन करने के बाद 4 रजिस्टर मिले हैं और 50 से 60 पेज भी मिले हैं, जिन पर हाथों से लिखा हुआ है. जिनमें से एक रजिस्टर पर लिखा, शुक्रवार की रात्रि या फिर रविवार की रात्रि 12 बजे के बाद घर में हवन-पूजा करना है. अगर पूजा-पाठ की क्रिया के दौरान अगर घर में कोई आ जाए तो इस क्रिया को अगले दिन करना है. फिर उसके बाद पूजा-पाठ यज्ञ सम्पति की क्रिया के मोक्ष क्रिया को करना है.