हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने करीब आधे किए बिजली के रेट
Advertisement
trendingNow1445124

हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने करीब आधे किए बिजली के रेट

बिजली की इन नए दरों से हरियाणा के 41 लाख लोगों को सीधे फायदा मिलेगा.

(फाइल फोटो)

चंडीगढ़: सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से नाराज जनता को खुश करने में लग गई है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने बिजली के रेट में कटौती करने का फैसला किया है. विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बिजली की दरों में लगभग आधी कटौती कर राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में प्रति माह 200 यूनिट तक की बिजली की खपत पर अब प्रति यूनिट सिर्फ 2.50 रुपये देने होंगे. आपको बता दें कि पहले यह दर 4.50 रुपये थी. 

  1. बिजली की दरों में भारी कटौती
  2. हरियाणा में करीब आधे हुए बाजली के रेट
  3. मॉनसून सत्र के आखिरी दिन सीएम खट्टर ने की घोषणा 

वहीं, 50 यूनिट तक की बिजली खपत पर यह दर घटक दो रुपये हो जाएगी. इसके अलावा पहलो जो बिजली बिल दो महीने में एक बार आता था वह अब हर महीने आएगा. बिजली की इन नए दरों से हरियाणा के 41 लाख लोगों को सीधे फायदा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा और हुड्डा के खिलाफ मामले की कड़ाई से जांच होगी: मनोहर लाल खट्टर

मुख्यमंत्री खट्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि महीने में 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को अब 4.50 रुपये प्रति यूनिट की बजाए मात्र दो रुपये देने होंगे. जबकि 50 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करने वालों को 2.50 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि हरियाणा में नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी. 

Trending news