बुराड़ी में 11 मौत का मामला : नाबालिगों के दोस्त ने कहा, मैंने उन्हें रात में क्रिकेट खेलते देखा
Advertisement
trendingNow1414122

बुराड़ी में 11 मौत का मामला : नाबालिगों के दोस्त ने कहा, मैंने उन्हें रात में क्रिकेट खेलते देखा

दिल्ली के बुराड़ी में हुए एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में रविवार को एक घर में एक परिवार के 11 लोगों के शव मिले थे.

बुराड़ी में 11 मौत का मामला : नाबालिगों के दोस्त ने कहा, मैंने उन्हें रात में क्रिकेट खेलते देखा

दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में रविवार को मृत मिले एक ही परिवार के 11 लोगों में शामिल दो नाबालिग लड़कों के एक दोस्त ने कहा कि उसने शनिवार रात उन दोनों को क्रिकेट खेलते हुये देखा था. उनके मित्र जतिन ने कहा कि 15-15 साल के धीरू भाटिया और जतिन भाटिया नौवीं कक्षा के छात्र थे. बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए जाने के मामले में बरामद किए गए हाथ से लिखे नोटों में कहा गया है कि ‘‘ मानव शरीर अस्थायी है और अपनी आंखें और मुंह बंद करके डर से उबरा जा सकता है.’

जतिन ने कहा, ‘मैंने उन दोनों को कल रात खेलते हुए देखा था. भवनेश अंकल उन्हें देखकर खुश हो रहे थे.

यह भी पढ़ें : डियर जिंदगी: डिप्रेशन और आत्‍महत्‍या के विरुद्ध...जीवन संवाद

यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं.’ पुलिस इस मामले में धार्मिक तंत्र मंत्र के एंगल से भी जांच कर रही है. घटना स्थल से मिले एक रजिस्टर में दर्ज बातों के बाद ये कहा जा रहा है कि ये मर्डर मिस्ट्री धार्मिक तंत्र मंत्र से जुड़ी हो सकती है. इसमें कुछ ऐसी बातें दर्ज हैं, जो इस केस को और ज्यादा पेचीदा बना रही हैं.

रिश्तेदार ने तंत्र मंत्र की बात खारिज की
इधर, मृतकों के एक रिश्तेदार ने इस घटना में साजिश की आशंका जताई और कहा कि ‘वे शिक्षित लोग थे, अंधविश्वासी नहीं.’ इस परिवार के एक रिश्तेदार केतन नागपाल ने आरोप लगाया कि उन्हें मारा गया है. उन्होंने पुलिस की इस कहानी को खारिज किया कि हो सकता है यह ‘एकसाथ खुदकुशी’ का मामला हो. उन्होंने कहा कि यह एक समृद्ध परिवार था. रिश्तेदारों ने दावा किया कि इन मौतों में कोई ‘धार्मिक कोण’ नहीं है.

यह भी पढ़ें : डियर जिंदगी: बच्‍चों को यह हुआ क्‍या है...

पुलिस से धार्मिक एंगल से भी करेगी जांच
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि क्या परिवार किसी तंत्र - मंत्र में शामिल था या वे किसी तांत्रिक के अनुयायी थे. पुलिस ने बताया कि 10 सदस्यों की आंखें और मुंह कपड़ों से बंधे हुए थे और उनके शव झूल रहे थे जबकि 77 साल की एक महिला फर्श पर मृत पाई गईं और उसकी आंखों और मुंह पर पट्टी नहीं बंधी थी. बच्चों के हाथ-पांव बंधे हुए थे.

(इनपुट भाषा से...)

Trending news