15 अगस्त को जारी होगा उत्तर रेलवे का टाइमटेबल , बदले कई गाड़ियों के नम्बर और स्टेशन
Advertisement
trendingNow1432305

15 अगस्त को जारी होगा उत्तर रेलवे का टाइमटेबल , बदले कई गाड़ियों के नम्बर और स्टेशन

उत्तर रेलवे का नया टाइमटेबल 15 अगस्त को जारी होना है. रेलवे की यह नई समय सारिणी 2018-19 के लिए होगी. उत्तर रेलवे की इस टाइम टेबल में 06 रेलगाड़ियों के नम्बर में बदलाव किया गया है.

उत्तर रेलवे का टाइमटेबल 15 अगस्त को जारी होना है, इसमें कई बदलाव किए गए हैं  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : उत्तर रेलवे का नया टाइमटेबल 15 अगस्त को जारी होना है. रेलवे की यह नई समय सारिणी 2018-19 के लिए होगी. नए टाइम टेबल की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी डाली जाएगी. उत्तर रेलवे की इस टाइम टेबल में 06 रेलगाड़ियों के नम्बर में बदलाव किया गया है. वहीं 11 गाड़ियों के चलने के टर्मिनल में बदलाव किया गया है. ज्यादातर बदलाव दिल्ली से चलने वाली गाड़ियों में किए गए हैं. लगभग 35 रेलगाड़ियों के आने के समय में और 33 रेलगाड़ियों के चलने के समय में परिवर्तन किया गया है.

  1. उत्तर रेलवे का टाइमटेबल 15 अगस्त को जारी होना है
  2. रेलवे की यह नई समय सारिणी 2018-19 के लिए होगी
  3. इस टाइमटेबल में कइ गाड़ियों के नम्बर बदले तो कई के टर्मिनल को बदला गया

इन गाड़ियों के नम्बर में किया गया बदलाव
रेलवे ने आधा दर्जन रेलगाड़ियों के नम्बर में बदलाव किया है. डिब्रुगढ़ टाउन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12435 का नम्बर 22 अक्तूबर से 20505 हो जाएगा. वहीं नई दिल्ली से चलने पर इस गाड़ी का नम्बर 12436 की बजाए 20506 हो जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है. इसी तरह डिब्रुगढ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सप्ताहिक गाड़ी संख्या 12235 का नम्बर 18 अक्तूबर से 20503 हो जाएगा. वहीं वापसी में इस गाड़ी का नम्बर 20504 हो जाएगा. रांची से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन का नम्बर 12439 से बदल कर 20839 कर दिया गया है. वहीं वापसी में इस गाड़ी का नम्बर 12440 से बदल कर 20840 कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Railway की नई सुविधा, AC कोच में सफर करने वालों को खुश कर देगी यह खबर

ट्रेनों के टर्मिनल में किए गए बदलाव
नए टाइमटेबल में दिल्ली से चलने वाली 11 रेलगाड़ियों के टर्मिनल में बदलाव किए गए हैं. टाइमटेबल के अनुसार नई दिल्ली से जबलपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन से चलाया जा रहा है. वहीं अजमेर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को सराय रोहिल्ला स्टेशन से चलाया जा रहा है. चेन्नई सेंट्रले से सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाया जा रहा है. पुरी, रांची और नाहरलगून से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल से चलाने का निर्णय लिया गया है.

Trending news